लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में गुरूवार को कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगी। समिति ने 108 ऐसे छात्रों को परीक्षा में बैठने का एक मौका दिया है जो किसी कारणवश निर्धारित समय में कोर्स पूरा नहीं कर सके थे। इन छात्रों ने विश्वविद्यालय में आवेदन कर एक मौका देने का आग्रह किया था। नई शिक्षा नीति के तहत समिति ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी है। इस सत्र में ऐसे छात्रों को परीक्षा देने का मौका मिलेगा। बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार, प्रो. गिरीश चंद्रा, प्रो. वंदना सहगल, डाॅ. मलेन्दु मिश्रा, प्रो. एचके पालीवाल, डाॅ. मनोज कुमार रहे।