Sunday , January 19 2025

AKTU : छात्रों ने ब्लूटूथ और वायरलेस सिस्टम को जाना

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और सीडेक की ओर से आईओटी पर चल रही कार्यशाला के तीसरे दिन गुरूवार को एससी एसटी छात्रों को आईओटी में वायरलेस तकनीकी ब्लूटूथ, आईओटी डाटा एक्सचेंज प्रोटोकाॅल आदि की जानकारी विशेषज्ञों दी। वहीं आईओटी एप्लीकेशन का डेमो भी दिया गया। कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में चल रही कार्यशाला के तीसरे दिन सीडेक के प्रोजेक्ट इंजीनियर सुर्यांश धाकरे और शेख आसिफ ने छात्रों को आईओटी के वायरलेस सिस्टम की जानकारी साझा करने के साथ ही उन्हें प्रैक्टिकल भी कराया। डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो. अरूणिमा वर्मा ने कहा कि छात्रों को इस कार्यशाला से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इस मौके पर प्रतिभा शुक्ला, शिशिर द्विवेदी, हरीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।