Sunday , January 19 2025

AKTU : हिंदी में लिखी मैनेजमेंट विषय की पुस्तक का हुआ विमोचन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने का प्रयास कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में तेजी से चल रहा है। इस क्रम में प्रबंधन विषय की बाइलिन्गुअल पुस्तक लिखी गयी है। जिसका गुरूवार को प्रतिकुलपति प्रो. मनीष गौड़ और कैश के निदेशक प्रो. वीरेंद्र पाठक ने विमोचन किया। विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. रवि कुमार शर्मा की लिखी पुस्तक मानव संसाधन प्रबंधन के मूल सिद्धांत हिंदी और अंग्रेजी भाषा में है। ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए यह पुस्तक काफी मददगार सिद्ध होगी। विमोचन के मौके पर प्रति कुलपति प्रो. मनीष गौड़ ने कहा कि तकनीकी विषयों की हिंदी में लिखी पुस्तकें बेहद कम है। एनईपी के तहत शिक्षकों को पुस्तकें हिंदी में लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे कि ग्रामीण छात्रों को विषय समझने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक अन्य शिक्षकों को भी हिंदी लेखन के लिए प्रेरित करेगी। कई अन्य पुस्तकें पाइपलाइन में है। इस मौके पर डाॅ. रवि कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।