लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेज में चन्द्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर उत्सव का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में प्राचार्य डॉ. गिरीश चन्द्र पाठक ने इस उपलब्धि पर, अभियान से जुड़े सभी वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। अपराह्न 12ः30 बजे शिक्षा विभाग के कक्ष संख्या ।-101 में प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें अंशु यादव, साक्षी जायसवाल, अर्चना यादव को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। संस्थान की प्राध्यापिका पूजा शुक्ला ने पीपीटी के माध्यम से भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रम के विकास एवं इसरो की भूमिका पर एक प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम डॉ. प्राची अवस्थी, ज्योति पाल एवं डॉ. अनुपमा त्रिपाठी के संयोजकत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान की उप-प्राचार्या डॉ. ऋचा दुबे, समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal