लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग से सृजन फाउंडेशन द्वारा लखनऊ में सड़क सुरक्षा जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को जानकीपुरम में ई-रिक्शा द्वारा प्रचार प्रारंभ किया गया। जागरूकता वाहन को जानकीपुरम वार्ड प्रथम के पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी एवं जानकीपुरम के इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सौरभ तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में इस प्रकार की जागरूकता बहुत ज़रूरी है। सभी लोगों को सड़क सुरक्षा अभियान ‘सजग’ की पुस्तिका भी भेंट की गई। इस अवसर पर इंस्पेक्टर राकेश कुमार वर्मा, जनविकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता पंकज तिवारी, अजय यादव, पिंकी शुक्ला, अधिवक्ता शारदा शंकर रस्तोगी, सृजन फाउंडेशन की सचिव दिव्या शुक्ला एवं अध्यक्ष डॉ. अमित सक्सेना उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal