Friday , January 10 2025

कस्तूरी फाउंडेशन : अपनों से दूर बुजुर्गों संग कुछ इस अंदाज में मनाया आजादी का जश्न

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजधानी में सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाली सामाजिक संस्था कस्तूरी फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस को अनूठे ढंग से मनाया। संस्था ने बुजुर्गो की सेवा करके इस खास दिवस को मनाया। कस्तूरी फाउंडेशन ने राजाजीपुरम स्थित सेवार्थ वृद्धाश्रम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कपड़े, खाद्य सामग्री एवं उनके दैनिक इस्तेमाल की चीज़ों का वितरण किया।

इतना ही नहीं वृद्धाश्रम में ही राष्ट्र गान एवम देश भक्ति गीत सभी ने मिलकर गाए। सेवार्थ वृद्धाश्रम में कई बुजुर्ग रहते हैं जिनका दुनिया में कोई नही है। अगर है भी तो वो उन्हे अपनाना या अपने साथ नही रखना चाहता। ऐसे में कस्तूरी फाउंडेशन ने अपनी टीम के साथ मिलकर यह नेक कार्य किया। इस अवसर पर कस्तूरी फाउंडेशन की सचिव भावना सिंह, कोषाध्यक्ष शालिनी सिंह, वॉलंटियर पूनम और प्रिया का सहयोग रहा।