Thursday , December 26 2024

इंडियन बैंक अधिकारी संघ : प्रथम त्रैवार्षिक अधिवेशन में लंबित मांगों पर चर्चा संग की ये मांग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंडियन बैंक अधिकारी संघ उप्र व यूके इकाई का प्रथम त्रैवार्षिक अधिवेशन दयाल गेटवे, गोमती नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विशेष अतिथि धनराज टी (मुख्य महाप्रबंधक) के साथ पंकज त्रिपाठी, सुधांशु गौड़, नवीन कुमार श्रीवास्तव (क्षेत्रीय महाप्रबंधक त्रय) विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहाकि सरकार की अधिकांश योजनाएं बैंक कर्मियों के द्वारा ही संपन्न होती हैं।

अधिवेशन में काम. आरएन शुक्ला (अध्यक्ष, एआईआई बीओए ने विभिन्न मांगों यथा बैंकों का निजीकरण बंद हो, शीघ्र वेतन रिवीजन, नई पेंशन नीति बंद कर पुरानी पेंशन नीति लागू करें, 5 दिनी बैंकिंग, पेंशन अपडेशन, महिला अधिकारियों की पोस्टिंग युक्तिसंगत बनाना आदि मांगो पर चर्चा कर सरकार से इन्हें शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर काम. आर. सेकरन (महासचिव, ऑल इंडिया इंडियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन) काम. अंकुर मिश्रा (महासचिव, इंडियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, उप्र एवं यूके) सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। अधिवेशन में इंडियन बैंक उत्तर प्रदेश तथा उत्तरांचल के अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में स्वागत समिति के अध्यक्ष काम. अंजनी कुमार पांडेय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।