Wednesday , January 8 2025

बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी ने सौमित्र सराफ को यंग अचीवर अवार्ड से किया सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स, गोरखपुर से सौमित्र सराफ को दिल्ली में आयोजित एक अवार्ड समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने यंग अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया। सौमित्र सराफ को टाइम्स 40 अंडर 40 नॉर्थ इवेंट में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन में 40 वर्ष की आयु से कम उम्र के युवा उद्यमियों और गेम-चेंजर्स को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार आभूषण उद्योग में श्री सराफ के उल्लेखनीय योगदान की एक बार फिर से पुष्टि करता है। उन्होंने ऐशप्रा जेम्स एंड ज्वेल्स को भारत और राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमुख ब्रांड के रूप में सफलतापूर्वक स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  

सौमित्र सराफ ने अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यंग एंटरप्रेन्योर अचीवर अवार्ड” से सम्मानित होना मेरे लिए एक अनमोल अनुभव है। मैं पूरी ऐश्प्रा टीम और हमारे सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद करता हूँ, जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। यह सफलता सिर्फ एक टीम के संघर्ष और मेहनत का ही नतीजा है। दिल्ली में मुझे कियारा आडवाणी द्वारा इस सम्मान से नवाजा गया, उसके लिए मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ। हमारे सामूहिक प्रयास से हमने व्यापार के क्षेत्र में एक सकारात्मक प्रभाव डाला है और मैं आने वाले अन्य अवसरों के लिए बेहद उत्साहित हूं।”