Thursday , January 9 2025

जानकीपुरम ट्रामा सेंटर में किया पौधरोपण, बांटी मिठाई, जताया आभार

लखनऊ। जानकीपुरम सेक्टर-3 में स्थित ट्रामा सेंटर के लोकार्पण के बाद लखनऊ जन विकास महासभा के पदाधिकारियों ने ट्रामा सेंटर के प्रांगण में पौधरोपण कर एक-दूसरे को मिठाइयां वितरित की। इस अवसर पर लखनऊ जनविकास महासभा के संस्थापक संयोजक पंकज कुमार तिवारी, महामंत्री राम तिवारी, मंत्री अजय यादव, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, दिव्या शुक्ला सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। पंकज तिवारी ने बताया कि ट्रामा सेंटर को लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में बनवाने को लेकर लखनऊ जन विकास महासभा ने काफी संघर्ष किया था। एक समय ऐसा भी आया, जब ट्रामा सेंटर को जानकीपुरम से कही दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की भी बात उठने लगी थीं। परंतु लखनऊ जन विकास महासभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा बराबर संघर्ष जारी रहा और आज परिणाम स्वरूप जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 3 में ट्रामा सेंटर जनता के लिए समर्पित हो गया है। इसके लिए लखनऊ जन विकास महासभा ने केन्द्रीय रक्षामंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा एवं बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला आभार व्यक्त किया।