Sunday , December 10 2023

AKTU : स्टूडेंट्स सेल में छात्रों से मिले कुलपति, दिए ये निर्देश

लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने स्टूडेंट सेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेल में आये छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों की परेशानियों को जाना और उन्हें तत्काल दूर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। करीब एक घंटे सेल में मौजूद रहे कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने वहां कार्यरत कर्मचारियों से उनकी जिम्मेदारी के बारे में जानकारी ली। कुलपति ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के आाधर पर निराकरण किया जाए। इस दौरान उन्होंने छात्रों से उनकी समस्याएं पूछी।