Friday , January 10 2025

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केसीआर से की मुलाकात

हैदराबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव से प्रगति भवन में मुलाकात की। अखिलेश यादव सोमवार को प्रगति भवन पहुंचे। मुख्यमंत्री केसीआर ने उन्हें सादर आमंत्रित किया। दोपहर में दोनों नेताओं ने साथ लंच किया। साथ ही दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा की। यह बैठक करीब दो घंटे चली।

इस अवसर पर मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव, वेमुला प्रशांत रेड्डी, सांसद जोगिनापल्ली संतोष कुमार, एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी, विधायक जीवन रेड्डी, पूर्व मंत्री एस वेणुगोपालाचारी और अन्य उपस्थित थे। श्री केसीआर ने हाल में बीआरएस पार्टी का महाराष्ट्र में विस्तार किया है। साथ ही भाजपा और कांग्रेस से बीआरएस ने दूरी बनाई है। राजनीतिक हलकों में इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।