लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने अलीगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक गौड़ को अलीगढ़ जनपद का कार्य0 जिला मुख्य संगठक नियुक्त किया है। श्री गौड़ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एवं उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस में विभिन्न पदों पर भी रह चुके हैं। डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने श्री गौड़ से अपेक्षा की है कि वह अपने जनपद में कांग्रेस सेवादल संगठन को और अधिक मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। आलोक गौड़ के मनोनयन पर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, अजय राय, योगेश दीक्षित, अनिल यादव, कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, राजेश सिंह काली, प्रज्ञा सिंह, डॉ. रिचा शर्मा आदि ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal