NDTV BHARAT। योगी सरकार का एंटी रोमियो अभियान एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है। महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़खानी के साथ ही फब्तियां कसने वाले आवारा मनचलों को एंटी रोमियो स्क्वायड ने पकड़ा और उन्हें माफी मंगवाने के साथ ही आगे से ऐसा न करने की चेतावनी पर छोड़ा।
पुलिस अभिनंदन के निर्देश पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाये जा रहे एन्टी रोमियो अभियान के तहत एंटी रोमियो स्क्वायड की प्रभारी सबइंस्पेक्टर शालिनी सिंह भदौरिया ने बुधवार को थाना मटौंध क्षेत्र के इचौली चौराहा, खड्डी तिराहा व जीआईसी के आस पास सघन चेकिंग अभियान चलाया और आवारा घूमने वाले मनचलों को चेतावनी दी। साथ ही कुछ अराजक तत्वों से कान पकड़वाकर माफी मंगवाई। बाद में इन मनचलों को सख्त चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। एंटी रोमियो स्क्वायड की प्रभारी सब इंस्पेक्टर शालिनी सिंह भदौरिया ने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा ताकि समाज में महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।