Friday , January 30 2026

World NTD Day पर NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. खुशबू वर्मा सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (World NTD Day) के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के धनवंतरि ऑडिटोरियम में “Youth Awareness Program” का भव्य आयोजन कुलपति प्रो. जय प्रकाश सैनी के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जनस्वास्थ्य, स्वच्छता तथा उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों (NTDs) के प्रति जागरूक करना था। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (उ.प्र. राज्य) एवं PCI इंडिया के सहयोग से आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान एनएसएस के माध्यम से जनस्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. खुशबू वर्मा (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी) को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मयंकेश्वर शरण सिंह द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. मंजू सिंह (OSD एवं स्टेट लाइजन ऑफिसर, उच्च शिक्षा विभाग, NSS, उत्तर प्रदेश सरकार) की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही विधायक डा. नीरज बोरा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने युवाओं को सामाजिक जागरूकता अभियानों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर सेकंड कैंपस निदेशक प्रो. आरके सिंह, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो. एस.पी. सिंह, अतिरिक्त डीएसडब्ल्यू प्रो. अभिषेक कुमार तिवारी, राज्य कार्यक्रम अधिकारी (मलेरिया एवं VBD) डॉ. ए.के. चौधरी तथा कार्यक्रम समन्वयक प्रो. पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

“Walkathon” सहित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों के लिए टी-शर्ट, कैप एवं भोजन की व्यवस्था की गई। यह कार्यक्रम युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व एवं जनस्वास्थ्य अभियानों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।