लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सुभाष चंद्र बोस इंस्टीट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन, प्रबंधन नगर द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ आम जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुमित मिश्रा (यातायात सुरक्षा विशेषज्ञ, ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क) के साथ बतौर विशेष अतिथि अनीता मौर्य (ए.आर.टी.ओ. टैक्स), शैलेश पांडेय (टी.आई. अलीगंज) और सूर्य प्रताप देव (पी.टी.ओ.) उपस्थित रहे। आयोजन संस्थान की प्राचार्या डॉ. सुधा मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात उनकी पावन स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि सुमित मिश्रा ने सड़क सुरक्षा के महत्व, यातायात नियमों के पालन तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और समाज को भी जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल व्यक्तिगत विषय नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है, जो गांधीजी के अहिंसा, अनुशासन और उत्तरदायित्व के सिद्धांतों को व्यवहार में उतारने का सशक्त माध्यम है।
रैली में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े प्रेरक नारों और संदेशों से सजी तख्तियां हाथों में लेकर जन-जागरूकता का संदेश दिया। रैली ने आसपास के क्षेत्रों में लोगों का ध्यान आकर्षित किया और यातायात नियमों के पालन का सशक्त संदेश दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ. ममता मिश्रा, डॉ. मोनिका मिश्रा, डॉ. कल्पना मिश्रा, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी डॉ. आर.वी. सिंह, शिखा गुप्ता, रतेंद्र सिंह, आशीष दास, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव एवं अनामिका की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितजनों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की सामूहिक शपथ के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल महात्मा गांधी की स्मृति को नमन करने का प्रभावी माध्यम बना, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति युवाओं की जागरूक और सक्रिय भागीदारी का प्रेरक उदाहरण भी सिद्ध हुआ।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal