लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फीनिक्स पलासियो में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 23 से 26 जनवरी तक आयोजित चार दिवसीय रिपब्लिक डे वीकेंड सेलिब्रेशन का समापन अत्यंत उत्साह और देशभक्ति के माहौल के साथ हुआ। यह आयोजन कला, संगीत, रचनात्मक गतिविधियों और आकर्षक शॉपिंग ऑफर्स के माध्यम से सभी आयु वर्ग के आगंतुकों के लिए एक यादगार अनुभव बना।
इस अवसर पर आर्टिस्टो मैनिया के सहयोग से सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक रिपब्लिक डे थीम पर आधारित DIY गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में परिवारों और बच्चों ने भाग लिया। 3डी रिपब्लिक डे मॉडल्स, रिपब्लिक डे प्लेटर्स, कैनवास टेक्सचर आर्ट, ज्वेलरी मेकिंग, कैरिकेचर सेशन और फेस पेंटिंग जैसी इंटरएक्टिव गतिविधियों ने रचनात्मकता और उत्साह का माहौल बनाया।
देशभक्ति की भावना को और सशक्त करते हुए प्रतिदिन शाम 5 बजे से 8 बजे तक रिपब्लिक परकशनिस्ट परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया। इन लाइव प्रस्तुतियों में तबला, बांसुरी, सितार, मांडोलिन और वायलिन जैसे वाद्य यंत्रों के माध्यम से शास्त्रीय और आधुनिक संगीत का सुंदर संगम देखने को मिला, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शॉपिंग प्रेमियों के लिए फीनिक्स पलासियो में पूरे वीकेंड ग्रेट इलेक्ट्रॉनिक फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जो दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक चला। इस दौरान ग्राहकों को ₹1 लाख की शॉपिंग पर सुनिश्चित स्मार्टवॉच और ₹1.5 लाख की शॉपिंग पर सुनिश्चित एलेक्सा उपहार में मिला (नियम व शर्तें लागू), जिससे मॉल में उत्साहपूर्ण खरीदारी देखने को मिली।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रिपब्लिक डे डेकोर इंस्टॉलेशन रहा, जो भारत के राजचिह्न अशोक स्तंभ (सिंह स्तंभ) से प्रेरित था। यह इंस्टॉलेशन साहस, सतर्कता, नैतिक नेतृत्व और भारतीय संविधान की स्थायी शक्ति का प्रतीक बना। “सत्यमेव जयते” के अंकन के साथ यह संरचना लोकतांत्रिक मूल्यों, राष्ट्रीय एकता और संवैधानिक भावना को श्रद्धांजलि देती नज़र आई।
इस अवसर पर संजीव सरीन (रिटेल डायरेक्टर, नॉर्थ, फीनिक्स मिल्स) ने कहा, “फीनिक्स पलासियो में हम राष्ट्रीय पर्वों को केवल उत्सव नहीं, बल्कि साझा मूल्यों और सामूहिक अनुभव के रूप में देखते हैं। इस गणतंत्र दिवस पर कला, संस्कृति, संगीत और रिटेल के माध्यम से हमने एक ऐसा मंच तैयार किया, जिसने हमारे ग्राहकों और परिवारों को भारत के संवैधानिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य किया।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal