आगरा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच बन रहे दूसरे कॉरिडोर में तेज गति के साथ निर्माण कार्य किया जा रहा है। यूपी मेट्रो ने दूसरे कॉरिडोर में 2464 पाइल का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। यूपीएमआरसी द्वारा दूसरे कॉरिडोर में पाइलिंग कार्य हेतु 18 रिग मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है।
आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच बन रहे दूसरे कॉरिडोर में में कुल 4096 पाइल, 762 पाइलकैप एवं 762 पियर का निर्माण किया जाना है। जिसमें से अब तक 2464 पाइल, 388 पाइलकैप एवं 348 पिलर का निर्माण किया जा चुका है।

इसके साथ ही अब तक 183 पियरकैप एवं 120 यू गर्डर का परिनिर्माण भी किया जा चुका है। इस भाग के लिए डौकी स्थित कास्टिंग यार्ड में पियरकैप, यू गर्डर आदि की कास्टिंग की जा रही है।
गौरतलब है कि यूपी मेट्रो द्वारा प्रथम कॉरिडोर में ताज ईस्ट गेट से मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक आगरा मेट्रो का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इसके साथ ही इस कॉरिडोर के शेष भूमिगत में अप लाइन पर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल सफलतापूर्वक किया जा चुका है। फिलहाल, इस भाग में स्टेशनों की फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal