Tuesday , January 27 2026

जागेश्वर महादेव मंदिर में मनाया गया गणतंत्र दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जागेश्वर महादेव मंदिर राजाजीपुरम में राष्ट्र सृजन अभियान लखनऊ मंडल द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया। अध्यक्ष राम चंद्र वैश्य एवं पूर्व पार्षद शिव पाल सांवरिया, मीना श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष) एवं वंदना गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। पूर्व पार्षद शिवपाल सांवरिया ने युवाशक्ति एवं नारीशक्ति को प्रेरणा देते हुए देश एवं प्रदेश के विकास में सहयोग करने की अपील की। 

अध्यक्ष राम चंद्र वैश्य देश एवं प्रदेश के विकास पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विजन को पूर्ण करने की अपील की। भारतवर्ष को पुनः विश्वगुरु बनाने के सपनों को साकार करने पर जोर दिया। उपाध्यक्ष मीना श्रीवास्तव ने सभी उपस्थिति लोगों को वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए जागरूक किया। 

इस अवसर पर अमृतांश गुप्ता, ललित श्रीवास्तव, पंडित गिरजाशंकर शास्त्री, अभय पांडे, यूके शर्मा, जितेंद्र कुमार गुप्ता सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् एवं कोमल सैनी, कुं. गोल्डी सैनी द्वारा देश भक्ति के गाने के साथ किया गया।