नई दिल्ली/बेंगलुरु : वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने जेन ड्यूक को मुख्य नैतिकता एवं अनुपालन अधिकारी (सीईसीओ) नियुक्त किया है। ई-कॉमर्स कंपनी ने यह कदम अपने आरंभिक सार्वजनिक निगर्म (आईपीओ) की तैयारी के बीच गवर्नेंस स्ट्रक्चर को मजबूत करने के मकसद से उठाया है।कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि जेन ड्यूक वॉलमार्ट इंटरनेशनल की मुख्य नैतिकता एवं अनुपालन अधिकारी क्रिस साइरेन को रिपोर्ट करेंगी और फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कल्याण कृष्णमूर्ति के साथ मिलकर काम करेंगी। जेन ड्यूक को प्रवर्तन और कॉर्पोरेट अनुपालन के क्षेत्र में लगभग तीन दशकों का अनुभव है। टायसन फूड्स में उन्होंने मुख्य अनुपालन अधिकारी, उपाध्यक्ष और एसोसिएट जनरल काउंसल के रूप में काम किया। उनका सबसे हालिया काम टायसन फूड्स में था, जहां उन्होंने चीफ कंप्लायंस ऑफिसर के तौर पर काम करने के बाद वाइस प्रेसिडेंट और एसोसिएट जनरल काउंसल के रूप में काम किया। इससे पहले उन्होंने अर्कांसस के पूर्वी जिले के लिए अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय में 10 से अधिक वर्ष तक सेवा दी।फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि जटिल वैश्विक संगठनों में नैतिकता, अनुपालन एवं कामकाज के क्षेत्र में उनका व्यापक अनुभव पारदर्शिता और नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट समूह भारत की प्रमुख डिजिटल कंपनियों में से एक है। इस समूह में फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट होलसेल, क्लियरट्रिप और सुपर. मनी कंपनियां शामिल हैं। 2007 में स्थापित, फ्लिपकार्ट ने लाखों विक्रेताओं, व्यापारियों और छोटे व्यवसायों को भारत की डिजिटल कॉमर्स क्रांति में भाग लेने में सक्षम बनाया है। 500 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स के साथ फ्लिपकार्ट का मार्केटप्लेस 80 से ज़्यादा कैटेगरी में 150 मिलियन से ज़्यादा प्रोडक्ट पेश करता है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal