न्यूकैसल : मैनचेस्टर सिटी के नए खिलाड़ी एंटोइन सेमेञो ने लगातार दूसरे मैच में गोल दागते हुए शानदार फॉर्म जारी रखी, जबकि रयान चेर्की ने स्टॉपेज टाइम में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। पेप गार्डियोला की अगुआई वाली सिटी ने मंगलवार को खेले गए लीग कप (काराबाओ कप) सेमीफाइनल के पहले चरण में डिफेंडिंग चैंपियन न्यूकैसल यूनाइटेड को उसके घरेलू मैदान पर 2-0 से मात दी।जनवरी में बोर्नमाउथ से 65 मिलियन पाउंड के करार पर सिटी से जुड़े सेमेञो ने 53वें मिनट में जेरेमी डोकू के क्रॉस पर नजदीक से गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। बाद में उन्होंने एक और शानदार फिनिश के साथ गोल किया, लेकिन लंबी वीएआर जांच के बाद इसे सब्जेक्टिव ऑफसाइड करार देते हुए रद्द कर दिया गया।दूसरे चरण से पहले सिटी ने खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मुकाबले के स्टॉपेज टाइम में रयान चेर्की ने लो शॉट लगाकर गोल किया और घरेलू दर्शकों को स्तब्ध कर दिया। दूसरा चरण 4 फरवरी को खेला जाएगा।न्यूकैसल को मैच में कुछ अच्छे मौके मिले, खासकर दूसरे हाफ की शुरुआत में। सिटी के गोलकीपर जेम्स ट्रैफर्ड ने योआने विस्सा के शॉट को शानदार तरीके से क्रॉसबार पर टच कराया, जबकि इसके तुरंत बाद ब्रूनो गुइमारेस का लो शॉट भी गोलपोस्ट से टकरा गया।पिछले सीजन मार्च में वेम्बली में लिवरपूल को हराकर 1955 के बाद पहली घरेलू ट्रॉफी जीतने वाली न्यूकैसल अब लगातार दूसरे फाइनल में पहुंचने के लिए मुश्किल स्थिति में है।सेमेञो ने शनिवार को एफए कप में एक्सेटर सिटी के खिलाफ 10-1 की जीत में भी गोल किया था। वह 2009 में इमैनुएल एडेबायोर के बाद सभी प्रतियोगिताओं में अपने पहले दो मैचों में गोल करने वाले पहले सिटी खिलाड़ी बने।मैच के बाद सेमेञो ने कहा, “यहां का माहौल बेहतरीन है। हर कोई आत्मविश्वास से भरा है और सर्वश्रेष्ठ हासिल करना चाहता है। मैं बहुत जल्दी चीजें सीख रहा हूं और मुस्कान के साथ खेल का आनंद ले रहा हूं।”न्यूकैसल के कोच एडी हाउ ने नियम में बदलाव पर निराशा जताई, जिसके चलते सेमेञो इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए पात्र रहे। उन्होंने कहा कि यदि विस्सा शुरुआती मौके को भुना लेते तो मैच का रुख कुछ और हो सकता था।गार्डियोला ने वीएआर फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम जानते हैं कि यह सिस्टम कैसे काम करता है। इससे हम और मजबूत होंगे।”अन्य सेमीफाइनल के पहले चरण में बुधवार को आर्सेनल और चेल्सी आमने-सामने होंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal