Sunday , December 21 2025

फन रिपब्लिक मॉल : आकर्षण का केंद्र बना 30 फीट ऊँचा सांता क्लॉज, होंगे ये कार्यक्रम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फन रिपब्लिक मॉल ने क्रिसमस के शानदार माहौल में लखनऊ वासियों के लिए किसी मॉल के भीतर स्थापित अब तक के सबसे ऊँचे सांता क्लॉज का अनावरण किया है।

करीब 30 फीट ऊँचाई और 24 फीट चौड़ाई वाला यह विशालकाय सांता क्लॉज इंस्टॉलेशन मॉल की क्रिसमस सजावट का प्रमुख आकर्षण है। लाल और सफेद रंगों के सिग्नेचर ड्यूल टोन में तैयार यह कलात्मक संरचना अपने शानदार, सुस्पष्ट और आकर्षक फिनिश के साथ क्रिसमस की खुशी, उल्लास और गर्मजोशी को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती है।

इस भव्य सांता इंस्टॉलेशन का उद्घाटन जानी-मानी मॉडल, इन्फ्लुएंसर और फैशन एंथूज़ियास्ट सलोनी अग्रवाल ने किया। जिससे कार्यक्रम में ग्लैमर और युवा ऊर्जा का विशेष संचार हुआ।

इस अवसर पर फन रिपब्लिक मॉल के जनरल मैनेजर अश्विनी सिंह ने कहा कि क्रिसमस खुशियों, आपसी मेल-जोल और साझा आनंद का पर्व है। उन्होंने बताया कि फन रिपब्लिक मॉल हमेशा से ही परिवारों और हर आयु वर्ग के आगंतुकों के लिए ऐसे अनुभव रचने का प्रयास करता रहा है, जो मुस्कान और यादगार पलों का कारण बनें।

त्योहारी उत्साह को और बढ़ाने के लिए मॉल द्वारा बच्चों और परिवारों के लिए विशेष इंटरएक्टिव वीकेंड एक्टिविटीज़ का आयोजन किया गया है, ताकि सभी के लिए एक संपूर्ण और यादगार क्रिसमस अनुभव सुनिश्चित किया जा सके। 

  • केक मेकिंग (DIY वर्कशॉप) – 21 दिसंबर
  • सांता क्लॉज मीट एंड ग्रीट – 21 दिसंबर
  • क्रिसमस ट्री डेकोरेशन (DIY वर्कशॉप) – 24 दिसंबर
  • ग्रैंड क्रिसमस परेड (रूसी कलाकारों की प्रस्तुति) – 25 दिसंबर

कलात्मक सजावट, रचनात्मक कार्यशालाओं और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अनूठे संगम के साथ फन रिपब्लिक मॉल का क्रिसमस उत्सव लखनऊ के लोगों के लिए इस त्योहारी मौसम को खास और अविस्मरणीय बनाने का वादा करता है।