समृद्ध, एचएनआई, यूएचएनआई और एनआरआई ग्राहकों के लिए वेल्थ सेवाओं को मिलेगा बढ़ावा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। HSBC इंडिया ने शुक्रवार को लखनऊ में अपनी नई बैंक शाखा का उद्घाटन किया। यह कदम देशभर में बैंक के रणनीतिक विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। गोमतीनगर में खुली इस शाखा का उद्घाटन डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया। भारतीय रिज़र्व बैंक से इस वर्ष 20 नई शाखाएँ खोलने की स्वीकृति मिलने के बाद लखनऊ में शुरू की गई यह शाखा, भारत में HSBC की 30वीं और उत्तर प्रदेश की पहली शाखा है।
उत्तर प्रदेश निरंतर आधारभूत संरचना विकास, मजबूत आर्थिक गतिविधियों और बढ़ती महत्वाकांक्षाओं के चलते एक वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है। इसी क्रम में लखनऊ बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है, जो शहर की अपार संभावनाओं को दर्शाता है।

शाखा उद्घाटन पर टिप्पणी करते हुए, संदीप बत्रा (हेड, इंटरनेशनल वेल्थ एंड प्रीमियर बैंकिंग, HSBC इंडिया) ने कहा, “राज्य में तेज़ आर्थिक विकास और बढ़ती संपत्ति सृजन के कारण, घरेलू और वैश्विक कंपनियों तथा व्यक्तियों में यहां अपनी उपस्थिति स्थापित करने और विस्तार करने की रुचि बढ़ रही है। भारत के अग्रणी अंतरराष्ट्रीय बैंक के रूप में, एचएसबीसी अपने ग्राहकों को भारत और वैश्विक स्तर पर अवसरों तक पहुँच बनाने और उनके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। लखनऊ में हमारी नई शाखा इसी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत हम अपने ग्राहकों के निकट विश्वस्तरीय बैंकिंग समाधान उपलब्ध करा रहे हैं।”

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एचएसबीसी इंडिया के नेतृत्व और अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ मिलकर एक सोलर-पावर्ड एडवांस्ड किचन एवं वितरण केंद्र का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह पहल पीएम पोषण योजना और राज्य स्तरीय मिड-डे मील कार्यक्रमों की स्थिरता और कार्यक्षमता को और मजबूत करेगी।
एचएसबीसी इंडिया ने पीएम पोषण योजना के क्रियान्वयन सहयोगी अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए, लखनऊ में कम आय वर्ग के छात्रों के लिए स्कूल पोषण कार्यक्रमों को और सशक्त बनाने का निर्णय लिया है। इस पहल को उपमुख्यमंत्री ने सराहनीय बताया।

उन्होंने कहा कि जिस गति से उत्तर प्रदेश और लखनऊ का विकास हो रहा है। तेज़ी से बनता आधारभूत ढांचा और बहुराष्ट्रीय कंपनियों का आगमन—वह वैश्विक बैंकों की आवश्यकता को रेखांकित करता है। उत्तर प्रदेश भारत की अर्थव्यवस्था में प्रमुख योगदान देने वाले राज्यों में से एक है, जिसमें लखनऊ की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में एचएसबीसी इंडिया के विस्तार का स्वागत किया।
लखनऊ शाखा के जुड़ने के साथ, एचएसबीसी का नेटवर्क अब भारत के 18 शहरों में 30 शाखाओं तक पहुँच गया है। एचएसबीसी पिछले 170 वर्षों से भारत में अपनी सशक्त उपस्थिति बनाए हुए है और अपने ग्राहकों को स्थानीय तथा वैश्विक स्तर पर वित्तीय सेवाएं प्रदान कर रहा है। हाल ही में बैंक ने अमृतसर, इंदौर और वडोदरा में भी नई शाखाएँ शुरू की हैं।

यह विस्तार भारत में वेल्थ अवसरों पर एचएसबीसी के मज़बूत फोकस को दर्शाता है, जहाँ बैंक इंटरनेशनल वेल्थ एंड प्रीमियर बैंकिंग के साथ-साथ कॉर्पोरेट और इंस्टीट्यूशनल बैंकिंग सेवाओं की व्यापक रेंज प्रदान करने वाला अग्रणी अंतरराष्ट्रीय बैंक है।
आगामी समय में एचएसबीसी इंडिया भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, फरीदाबाद, जालंधर, कानपुर, लुधियाना, मैसूरु, नागपुर, नासिक, नवी मुंबई, पटना, राजकोट, सूरत, तिरुवनंतपुरम और विशाखापत्तनम में नई शाखाएँ खोलने की योजना बना रहा है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal