Monday , November 24 2025

14वीं वार्षिक हेल्दी वर्कप्लेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

  • वर्कप्लेस हेल्थ 2030: गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप और ग्लोबल पार्टनर्स का लक्ष्य 2030 तक कार्यस्थल स्वास्थ्य को नए युग के अनुरूप ढालना

मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप ने द ग्लोबल सेंटर फॉर हेल्दी वर्कप्लेसेज़ (जीसीएचडब्ल्यू) और आरोग्य वर्ल्ड के सहयोग से 20–21 नवंबर को मुंबई स्थित ‘गोदरेज वन’ में ग्लोबल समिट 2025 और 14वीं वार्षिक हेल्दी वर्कप्लेस कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन किया गया। “वर्कप्लेस हेल्थ 2030: रीडिफाइनिंग द फ्यूचर, फ्रॉम वेलनेस टू वाइटैलिटी” थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम ने कार्यस्थल कल्याण के अगले दशक को आकार देने के लिए वैश्विक नेताओं, शोधकर्ताओं और मानव संसाधन (एचआर) पेशेवरों को एक साथ लाया।

अजय भट्ट (ग्रुप हेड, कॉरपोरेट सर्विसेज, गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप) ने कहा, “गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप में हम कर्मचारी कल्याण को बिजनेस सस्टेनेबिलिटी का केंद्र मानते हैं। जैसे-जैसे कार्यस्थल बदल रहे हैं, स्वास्थ्य और सहानुभूति को संगठनात्मक संस्कृति में शामिल करना विकल्प नहीं, बल्कि जरूरत बन चुका है। इस शिखर सम्मेलन के माध्यम से, हम ऐसे परिणामोन्मुखी कदम (रिजल्ट ओरिएंटेड एक्शंस) उठाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं, जो उत्कृष्ट, लचीली (रेसिलिएंट) कार्य-क्षमताओं का निर्माण करें और कार्यस्थल स्वास्थ्य के लिए नए वैश्विक मापदंड स्थापित करें।”

बैरी क्रिस्प (डायरेक्टर, मार्केटिंग और कम्युनिकेशंस, ग्लोबल सेंटर फॉर हेल्दी वर्कप्लेसेज़) ने कहा, “वर्कप्लेस हेल्थ यानी कार्यस्थल पर स्वास्थ्य अब केवल कर्मचारियों को दिया जाने वाला एक सामान्य लाभ नहीं रहा, बल्कि यह व्यावसायिक जीवन शक्ति (बिजनेस वाइटैलिटी) के लिए एक रणनीतिक आवश्यकता (स्ट्रेटेजिक इंप्रेटिव) बन गया है। ‘वर्कप्लेस हेल्थ 2030’ की थीम पर आधारित यह शिखर सम्मेलन, वैश्विक आवाज़ों को एक मंच पर ला रहा है ताकि हम पारंपरिक कल्याण (वेलनेस) से आगे बढ़कर जीवन शक्ति, मानसिक स्वास्थ्य की समानता (मेंटल हेल्थ पार्टी) और i से जुड़े मापदंडों (ईएसजी-लिंक्ड मैट्रिक्स) को हर संगठन के मूलभूत ढांचे (डीएनए) में समाहित कर सकें। मुंबई में गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप और आरोग्य वर्ल्ड के साथ हमारी साझेदारी एक सशक्त प्रमाण है कि ‘अच्छा स्वास्थ्य ही अच्छा व्यवसाय है’ और काम के भविष्य में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी होगी।“

श्राबनी बनर्जी (चीफ ऑफ प्रोग्राम्स, आरोग्य वर्ल्ड) ने कहा, “इस वर्ष का ग्लोबल समिट वैश्विक संवाद, सहयोग, नवाचारों के आदान-प्रदान और प्रभावी साझेदारियों के निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनेगा, जो दुनिया भर में हेल्थ एजेंडा को पुनर्परिभाषित करने के लिए आवश्यक है। हम अपने रणनीतिक साझेदार गोदरेज इंडस्ट्रीज और ग्लोबल सेंटर फॉर हेल्दी वर्कप्लेसेज़ का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके व्यापक समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं।”

मुख्य वक्ताओं में डॉ. रति गोदरेज ने “व्हेयर लीडरशिप, टेक्नोलॉजी एंड एम्पेथी मीट” (जहां नेतृत्व, प्रौद्योगिकी और सहानुभूति मिलते हैं) पर बात की। साथ ही टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के अध्यक्ष बनमाली अग्रवाल और गोदरेज इंडस्ट्रीज के सीएचआरओ सुमित मित्रा ने भी अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। आईकेआईंजीएआई के लेखक हेक्टर गार्सिया ने खुशी को प्रेरित करने वाले सांस्कृतिक कारकों पर अपने विचार साझा किए। ओईसीडी, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, ब्रिज हेल्थ, टाटा पावर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, फाइजर, डीयू (यूएई), और नुवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड के विशेषज्ञों ने भी एआई-संचालित कल्याण (वेल-बीइंग), मानसिक स्वास्थ्य नेतृत्व और ईएसजी-लिंक्ड मेट्रिक्स जैसे विषयों पर चर्चा की, जबकि पेट्रोब्रास, एलियांज, सनोफी, विप्रो और बायर से भी दृष्टिकोण साझा किए गए।

समिट में माइंडफुलनेस वर्कशॉप, पर्सनलाइज्ड वेलनेस केस स्टडीज़, नेटवर्किंग सेशंस के साथ ग्लोबल हेल्दी वर्कप्लेस अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया और ‘आरोग्य सिटी मुंबई’ की घोषणा भी की गई।

10 से अधिक देशों के 40 से अधिक वक्ताओं के साथ, इस शिखर सम्मेलन ने स्वस्थ, भविष्य के लिए तैयार कार्यस्थलों को आकार देने वाले एक मंच के रूप में अपनी भूमिका को मजबूत किया।