लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को अलग ही माहौल रहा। क्लास में अपने गुरूओं के लेक्चर सुनने वाले शिष्यों ने खेल के मैदान पर बाजी मार ली। सेवा पखवाड़ा के तहत शिक्षक और छात्रों के बीच हुए वॉलीबाल के पुरूष एवं महिला दोनों मैचों को छात्रों ने अपने नाम कर लिया। अपने गुरूओं से मैदान में सीधा मुकाबला करके छात्र काफी उत्साहित दिखे। अच्छा खेलने पर शिक्षकों से शाबाशी मिली तो गलती करने पर डांट भी छात्रों को खानी पड़ी।

वॉलीबॉल के महिला मुकाबले में छात्राओं की टीम ने 2-1 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। जबकि पुरूषों के मैच में छात्रों ने सीधे सेटों में शिक्षकों को मात दी। इसके पहले खेलों का शुभारंभ कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय एवं कुलसचिव रीना सिंह ने किया। इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह, प्रो0 अनुराग त्रिपाठी, प्रो0 अरूण तिवारी, उपकुलसचिव डॉ0 आरके सिंह, डॉ0 अनुज कुमार शर्मा सहित शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र मौजूद रहे।