Monday , September 29 2025

ग्रीव्ज़ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लाया स्पेशल फेस्टिव ऑफर्स

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ग्रीव्ज़ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने लखनऊ के उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा के साथ स्वच्छ, स्मार्ट एवं किफ़ायती इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को पहले से अधिक सुलभ बना दिया है। त्योहारों के जश्न के बीच, जीईएमएल के लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर- मैगनस और नेक्सस- अब स्पेशल ऑफर्स के साथ उपलब्ध होंगे। जैसे मैगनस नियोः रु 12000 तक की छूट के साथ स्पेशल फेस्टिव कीमत पर उपलब्ध नेक्ससः रु 20000 तक की छूट पर उपलब्ध, साथ ही बिना कोई अतिरिक्त कीमत दिए, पाएं रु 10000 के आधुनिक फीचर्स एवं कनेक्टेड टेक्नोलॉजी। फ्लिपकार्ट और एमज़ॉन पर अतिरिक्त ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। 

इसके साथ जीईएमएल गुणवत्ता एवं फीचर्स से भरपूर प्रोडक्ट्स को सही मायनों में किफ़ायती दामों पर उपलब्ध कराने का वादा पूरा कर रहा है। मैग्नस और नेक्सस दोनों आधुनिक फीचर्स तथा सुरक्षित एवं भरोसेमंद एलएफपी बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। जिसमें 2 गुना एक्स्ट्रा बैटरी सायकल, पूरा संतुलन, ट्यून्ड ब्रेक, उचित ग्राउण्ड क्लीयरेन्स, मैप मिररिंग से युक्त कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, बड़ी आरामदायक सीटें और शानदार बिल्ड क्वालिटी शामिल हैं। इन सभी फीचर्स को भारतीय सड़कों एवं भारतीय राइडरों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जो ईवी का संपूर्ण अनुभव प्रदान करते हैं।

जीईएमएल के ईवी सुरक्षित एवं भरोसेमंद एलएफपी बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जिन्हें -40 डिग्री से 60 डिग्री सेल्सियस तक के चरम तापमान के लिए जांचा गया है। ये उंची टेंसाइल स्ट्रैंथ ड्यूल फ्रेम चेसीज़, सर्वश्रेष्ठ पेलोड, सुरक्षा के उंचे मानकों तथा एम्पियर केयर के सर्वश्रेष्ठ आफ्टर-सेल्स वादे के साथ आते हैं। जो देश भर में 600 से अधिक टचपॉइन्ट्स पर उपलब्ध है और सुनिश्चित करता है कि उपभोक्ता बिना किसी चिंता के 24/7 सहज राइडिंग का अनुभव पा सकें। ये सभी सुविधाएं ईवी के अनुभव को कई गुना बेहतर बना देती हैं। 

नेक्सस और मैग्नस न सिर्फ व्यवहारिक और भविष्य के अनुकूल हैं बल्कि इनहें 17 सालों की ईवी विशेषज्ञता के साथ आउटपरफोर्म, आउटलास्ट एवं आउटशाईन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इंजीनियरिंग की क्षमता को दर्शाते हुए जीईएमएल के नाम 8 इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, जो इन इलेक्ट्रिक वाहनों की विश्वसनीयता और उत्कृष्टता का प्रमाण हैं। देश भर में सशक्त रीटेल एवं सर्विस मौजूदगी, ग्रीव्ज़ की 165 वर्षों की इंजीनियरिंग की विरासत के साथ जीईएमएल स्मार्ट मोबिलिटी को नया आयाम दे रहा है और हर भारतीय के लिए भारत में डिज़ाइन किए गए, भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों को सुलभ बना रहा है।