Monday , September 29 2025

आशियाना में खुला हेयर मास्टर्स का लक्ज़री सैलून, अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने किया उद्घाटन

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ की लक्ज़री और ग्लैमर दुनिया में शनिवार को एक नया अध्याय जुड़ गया, जब बॉलीवुड अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने शहर के अशियाना क्षेत्र में हेयर मास्टर्स लक्ज़री सैलून का उद्घाटन किया। यह आयोजन ब्रांड की लखनऊ में और गहरी होती पकड़ को दर्शाता है और शहर के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को और सशक्त करता है।

2014 में दिल्ली के एक छोटे बेसमेंट से अपनी यात्रा शुरू करने वाला हेयर मास्टर्स आज एक ₹150-करोड़ का ब्रांड बन चुका है। लखनऊ में इस नए सैलून के साथ, ब्रांड का उद्देश्य सौंदर्य और ग्रूमिंग के मानकों को और ऊँचा उठाना है, जिससे लक्ज़री सेवाएँ शहरवासियों के लिए और अधिक सुलभ हो सकें।

उद्घाटन के मौके पर काजल अग्रवाल ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “भारत के बेहतरीन सैलून में से एक का उद्घाटन करने का अवसर पाकर मैं बेहद खुश हूँ। मुझे हमेशा से लखनऊ बहुत पसंद रहा है। जब भी यहाँ आती हूँ, मुझे लगता है कि मैं यहीं की हूँ। इस शहर की खूबसूरती, संस्कृति, खानपान और यहाँ की गर्मजोशी बेमिसाल है। खूबसूरती को देखभाल की ज़रूरत होती है और देखभाल के लिए हेयर मास्टर्स सैलून है।”

सैलून की सह-मालिकाएँ मृगना एस. गोयल और देवयानी यादव ने हेयर मास्टर्स की लखनऊ यात्रा में इस नए अध्याय को जोड़ने पर अपनी खुशी साझा की।

मृगना एस. गोयल ने कहा, “लखनऊ एक स्टाइलिश और परिष्कृत शहर है, जहाँ लक्ज़री अनुभवों की मांग लगातार बढ़ रही है। अशियाना में एक सच्चे लक्ज़री ग्रूमिंग डेस्टिनेशन की जरूरत को हमने महसूस किया और हेयर मास्टर्स की गुणवत्ता से प्रेरित हुए। हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र में सौंदर्य और वेलनेस का एक नया मानक स्थापित करना है।”

देवयानी यादव ने कहा, “गर्वित लखनवी होने के नाते हम अशियाना समुदाय के लिए हेयर मास्टर्स का अनुभव लाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हमने एक ऐसी जगह बनाने का संकल्प लिया है, जहाँ लोग न सिर्फ सुंदर दिखें बल्कि खुद को महत्व भी महसूस करें। यहाँ केवल ब्यूटी सर्विसेज़ ही नहीं, बल्कि प्रीमियम प्रोडक्ट्स, प्रशिक्षित स्टाफ और सुकूनभरा माहौल भी मिलेगा। साथ ही हम स्थानीय स्तर पर रोज़गार के और अवसर भी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

कार्यक्रम में डेनिश बत्रा (संस्थापक, हेयर मास्टर्स इंडिया), आशीष बत्रा (डायरेक्टर, हेयर मास्टर्स इंडिया), पूरवा बत्रा (सह-संस्थापक, हेयर मास्टर्स इंडिया), आनंददीप सिंह (डायरेक्टर, हेयर मास्टर्स इंडिया), विनय यादव (डायरेक्टर, हेयर मास्टर्स लखनऊ), उत्कर्ष गोयल (डायरेक्टर, हेयर मास्टर्स लखनऊ) मौजूद रहे।

अशियाना में हेयर मास्टर्स की यह नई शुरुआत ब्रांड के उच्च स्तरीय लक्ज़री ग्रूमिंग मानकों को लखनऊ की नवाबी गर्मजोशी के साथ जोड़ते हुए एक अनोखा अनुभव प्रदान करने जा रही है।