Monday , September 29 2025

दुर्गा पूजा पाण्डाल में गूंजे पारम्परिक लोक भजन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोमतीनगर सार्वजनिन पूजा समिति द्वारा विवेक खण्ड स्थित टंकी पार्क में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत हुई। लोक संस्कृति शोध संस्थान के संयोजन में प्रस्तुत हुए पारम्परिक लोक भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। माँ दुर्गा की आराधना में गूंजे सुरों ने पाण्डाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया।

प्रख्यात लोकगायिका नीरा मिश्रा के निर्देशन एवं संयोजन में लोकगायन का अद्भुत संगम प्रस्तुत हुआ। इस अवसर पर अर्चना गुप्ता, मनु राय, रुपाली रंजन श्रीवास्तव, वन्दना शुक्ला, प्रीति श्रीवास्तव, स्नेहिल श्रीवास्तव, रत्ना शुक्ला, मधु माथुर और शक्ति श्रीवास्तव ने अपनी मधुर वाणी से मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। पारम्परिक भजनों की श्रृंखला में माँ दुर्गा की महिमा का गुणगान कर कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

समारोह की गरिमा को और बढ़ाते हुए लोक संस्कृति शोध संस्थान के अध्यक्ष जीतेश श्रीवास्तव, सचिव डा. सुधा द्विवेदी, निवेदिता भट्टाचार्य, शिखा गांगुली, सौम्या गोयल तथा डा. उप्सम गोयल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

गोमतीनगर सार्वजनिन पूजा समिति के अध्यक्ष गौतम मित्रा ने कलाकारों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर आज से प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें बड़ी संख्या में भक्तगण व संस्कृति प्रेमी भाग ले रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को भावविभोर करेंगे।