Monday , September 29 2025

स्‍वस्‍थ्‍य रहने के लिए नियमित व्‍यायाम और जीवन शैली में सुधार जरूरी

स्‍वच्‍छोत्‍सव अभियान के अंतर्गत हिंदी विश्‍वविद्यालय में स्‍वास्‍थ्‍य जाँच शिविर का हुआ आयोजन

वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में स्‍वच्‍छोत्‍सव अभियान के अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍य जाँच शिविर का आयोजन गुरुवार को धन्‍वंतरि चिकित्‍सालय में किया गया। शिविर का उद्घाटन स्‍वच्‍छोत्‍सव के नोडल अधिकारी डॉ. बालाजी चिरडे ने किया। इस अवसर पर भाषा प्रौद्योगिकी विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. एच.ए. हुनगुंद, वर्धा समाज कार्य संस्‍थान के एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. के. बालराजु, धन्‍वंतरि चिकित्‍सालय के परामर्शदाता डॉ. हेमंत धामट व डॉ. मिनल भलमे, दर्शन एवं संस्‍कृति विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सूर्यप्रकाश पाण्‍डेय मंचासीन थे। 

शिविर में उच्‍च रक्‍तचाप, रक्‍तशर्करा, जीवन शैली से संबंधित बीमारियों जैसे तनाव, कैंसर और सामान्‍य स्‍वास्‍थ्‍य की जाँच की गयी। शिविर के दौरान अवयव दान के संबंध में जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में डॉ. बालाजी चिरडे, डॉ. के बालराजु एवं डॉ. हेमंत धामट ने अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए समय-समय पर स्‍वास्‍थ्‍य जाँच करने की सलाह देते हुए मानसिक और शारीरिक दृष्टि से स्‍वस्‍थ्‍य रहने के लिए नियमित व्‍यायाम और जीवन शैली में सुधार करने पर बल दिया।

शिविर का संचालन स्‍वच्‍छोत्‍सव के सह-नोडल अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी बी.एस. मिरगे ने किया। इस अवसर पर नीतू सिंह, परिचारिका चैताली भोयर, सुरक्षा अधिकारी सुधीर खरकाटे, वैशाली चौहान, स्मिता आदि सहित बड़ी संख्‍या में  शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों की उपस्थिती रही।

स्‍वच्‍छोत्‍सव के अंतर्गत आगामी 2 अक्‍टूबर तक विद्यार्थियों के लिए निबंध, पोस्‍टर, रील्‍स, काव्‍यपाठ, भाषण, नुक्‍कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। अभियान में विद्यापीठ स्‍वच्‍छता एवं सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता, छात्रावासों की स्‍वच्‍छता एवं सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता, 2 अक्‍टूबर को सफाई कर्मचारियों, पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन में कार्य करने वाले नागरिकों का सत्‍कार तथा खादी वस्‍त्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।