लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊवासियों के लिए एक शानदार खबर है। अशियाना क्षेत्र में अब हेयर मास्टर्स लक्ज़री सैलून अपने शानदार दरवाज़े खोलने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित ब्रांड को लखनऊ लाने का श्रेय दो स्थानीय महिला उद्यमियों, मृगना एस गोयल और देवयानी यादव को जाता है। इन दोनों ने मिलकर इस राष्ट्रीय स्तर के ब्रांड को अपने शहर में लाकर एक नई शुरुआत की है।

दिल्ली के एक छोटे से बेसमेंट से शुरुआत कर 2014 में स्थापित हेयर मास्टर्स आज ₹150 करोड़ का ब्रांड बन चुका है और अब यह पहली बार लखनऊ में अपनी खास उपस्थिति दर्ज करवा रहा है। 27 सितंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री काजल अग्रवाल सैलून का उद्घाटन करेंगी।
गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मृगना एस गोयल ने कहा, “लखनऊ एक स्टाइलिश और सोफिस्टिकेटेड शहर बन चुका है। लेकिन यहाँ अभी भी एक ऐसी जगह की कमी थी जहाँ लोग असली लक्ज़री ग्रूमिंग एक्सपीरियंस का आनंद ले सकें। हेयर मास्टर्स की प्रेरणादायक कहानी और क्वालिटी ने हमें प्रभावित किया और अब हमारा मकसद लखनऊ में ब्यूटी और वेलनेस का नया स्तर स्थापित करना है।”

देवयानी यादव ने कहा, “वह खुद लखनऊ की रहने वाली हैं और हम चाहते हैं कि हमारे शहर में एक ऐसी जगह हो जहाँ लोग सिर्फ सुंदर दिखने ही नहीं, बल्कि खास और वैल्यूड महसूस करें। हेयर मास्टर्स में हम सिर्फ ब्यूटी सर्विस नहीं देंगे, बल्कि एक ऐसा एक्सपीरियंस देंगे जो यादगार हो। जिसमें बेस्ट प्रोडक्ट्स, ट्रेन्ड स्टाफ और शांतिपूर्ण माहौल हो। हम स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।”
संस्थापिकाओं ने कहा कि लखनऊ तेजी से आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से विकसित हो रहा है और लोग अब प्रीमियम वर्ल्ड-क्लास एक्सपीरियंस की तलाश में हैं। हेयर मास्टर्स उसी जरूरत को पूरा करेगा। नेशनल ट्रेनिंग प्राप्त प्रोफेशनल स्टाफ हेयर मास्टर्स को खास बनाता है। जिससे हर ग्राहक को बेहतरीन और एक जैसा अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा कि हेयर मास्टर्स सिर्फ एक और सैलून नहीं होगा, बल्कि एक नया लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन बनेगा, जहाँ हर विज़िट खास होगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal