Monday , September 29 2025

तनाएरा : लांच किया अपना फेस्टिव कलेक्शन ‘मियाराः क्राफ्टेड बाय हैण्ड, रूटेड इन प्योरिटी’

  • इस सीज़न दोहरे अंकों में उच्च बढ़ोतरी का अनुमान

  • एक्सक्लुज़िव ऑफर्स और अपनी तरह के अनूठे परचेज़ प्लान के साथ साड़ी खरीदने का सपना करें साकार

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। टाटा की ओर से महिलाओं के एथनिक वियर ब्राण्ड तनाएरा ने अपने फेस्टिव कलेक्शन ‘मियाराः क्राफ्टेड बाय हैण्ड, रूटेड इन प्योरिटी’ को लॉन्च किया है। आज की महिलाओं के लिए पेश की गई यह हस्तनिर्मित रेंज पारम्परिक कारीगरी और आधुनिक डिज़ाइनों का बेहतरीन संयोजन है, जिसके डिज़ाइन इसे सबसे खास बनाते हैं। विभिन्न बुनकर परम्पराओं के सिल्क और कॉटन से बनी यह रेंज हर पल का जश्न मनाने के लिए डिज़ाइन की गई है, फिर चाहे आप इसे खुद पहनना चाहते हैं या अपने किसी प्रिय को उपहार में देना चाहते हैं।

त्योहारों के उत्साह को बढ़ाते हुए तनाएरा का नया कैंपेन ‘द गिफ्ट ऑफ प्योर लव’ फेस्टिव सीज़न में साड़ी के प्रति महिलाओं के लगाव का जश्न मनाता है। यह कैंपेन उपहार देने की खुशी को उजागर करते हुए हमें याद दिलाता है कि किस तरह तोहफे़ में दी गई तनाएरा साड़ी प्यार के साथ-साथ दुर्लभ एवं अमूल्य भावनाओं को सम्मान देती है। आखिरकार, शुद्धता ही प्यार का सच्चा मापदंड है। क्योंकि ‘सच्चा प्यार सिर्फ दिखता नहीं बल्कि महसूस होता है’।

हर खरीद को यादगार बनाने के लिए ब्राण्ड स्पेशल फेस्टिव ऑफर्स भी लेकर आई है, जिसके तहत उपभोक्ता गिफ्ट वाउचर्स और गोल्ड कॉयन्स का लाभ उठा सकते हैं। हर रु 10000 की खरीद पर उपभोक्ताओं को रु 1000 का वाउचर मिलेगा, जिसे अगली खरीद पर रीडीम किया जा सकता है। इसी तरह रु 50,000 की खरीददारी करने वाले उपभोक्ताओं को 0.2 ग्राम का तनिष्क का सोने का सिक्का दिया जाएगा। यह लिमिडेट पीरियड ऑफर 20 अक्टूबर 2025 तक वैलिड है। इस दायरे से आगे बढ़कर तनाएरा ‘गोल्डन कोकून’ परचेज़ प्लान भी लेकर आई है, जिसके ज़रिए उपभोक्ता आने वाले समय में अपने सपनों की साड़ी खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं।

इस लॉन्च पर बात करते हुए अंबुज नारायण (सीईओ, तनाएरा) ने कहा, ‘‘इस सीज़न हम बहुमुखी साड़ियों में अभिव्यक्त कल्पना और विरासत के प्रतिबिंब के रूप में मियारा का लॉन्च कर रहे हैं। तनाएरा में हमारा मानना है कि साड़ी सिर्फ पहनी नहीं बल्कि महसूस की जाती है। यह उत्सव के जश्न को सच्चे प्यार की अभिव्यक्ति में बदल देती है- यह भावना हमारे फेस्टिव कैंपेन ‘द गिफ्ट ऑफ प्योर लव’ में दिखाई देती है। अपने एक्सक्लुज़िव ऑफर्स और ‘गोल्डन कोकून’ प्लान के साथ हम इस सीज़न तनाएरा साड़ी को उपभोक्ताओं के लिए सबसे बेहतरीन चुनाव बनाना चाहते हैं। मार्केट के मजबूत रूझानों को देखते हुए हमें त्योहारों के इस सीज़न दो अंकों में बढ़ोतरी का अनुमान है।’

मियारा के साथ अपने त्योहार के जश्न को खास बनाएं, जिसकी शुरूआती कीमत रु 6499 है, और इसे उपहार में देने और संजोकर रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हस्तनिर्मित साड़ियों का नया अनुभव पाने के लिए हज़रतगंज, पलाज़ियो मॉल, लुलु मॉल और पत्रकारपुरम, गोमती नगर, लखनऊ स्थित तनाएरा शोरूम पर विज़िट करें।