लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्वदेशी के समर्थन में पारा परिक्षेत्र हंस नगर में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। जहां नागरिकों ने स्वदेशी के समर्थन में हस्ताक्षर किए।
सुरेश छाबलानी ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ स्वदेशी अपना करके ही हम ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं। हमारे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 50% से अधिक वस्तुएं विदेशी हैं। हमें स्वदेशी इस्तेमाल करने की आवश्यकता है। चाहे दंत मंजन कोलगेट हो, चाहे पेप्सी, कोका कोला हो या वस्त्र और अन्य सामग्री हो हम ज्यादातर वस्तुएं विदेशी इस्तेमाल कर रहे हैं। थोड़ा सा जागरूक होकर हम स्वयं रिश्तेदारों, मित्रों को यदि इसके लिए प्रेरित करेंगे तो निश्चित रूप से अमेरिकन उत्पादों की बिक्री कम होगी। इससे हम ट्रंप को जवाब दे पाएंगे दूसरी ओर भारत की अर्थव्यवस्था को और ताकतवर बनाएंगे।

इस दौरान नगर महामंत्री अनुज गौतम, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश शुक्ला, उपाध्यक्ष विकास सक्सेना, अनिल अग्रवाल, पारा परिक्षेत्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ महामंत्री मनीष अवस्थी, अमित राजपूत, महेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रेश चंद्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद, उपाध्यक्ष रोली निगम, सुधाकर द्विवेदी, महामंत्री प्रत्यूष गुप्ता, संतोष कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मी पाल, पंकज कुमार, रंजय शर्मा सहित कई व्यापारी उपस्थित थे।