कृषि एवं प्रौद्योगिकी सहयोग हेतु अंतरराष्ट्रीय समझौता
नई दिल्ली (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एएफसी इंडिया लिमिटेड ने कोरिया गणराज्य के नोंसान सिटी म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के साथ एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग भारत और कोरिया के बीच सतत कृषि विकास, तकनीकी प्रगति और आपसी उन्नति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस समझौते के अंतर्गत कृषि एवं एग्री-बिजनेस, स्मार्ट सिटी योजना, जल एवं स्वच्छता, जलवायु लचीलापन, अक्षय ऊर्जा तथा ग्रामीण-शहरी बुनियादी ढांचे के विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग किया जाएगा। दोनों पक्ष मिलकर ज्ञान आदान-प्रदान, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, पायलट परियोजनाएँ एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम चलाएँगे।
अवनेश कालिक (डीजीएम एवं इंचार्ज, एएफसी इंडिया लिमिटेड) के अनुसार, इस समझौते के अंतर्गत एएफसी इंडिया भारत में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (PMC) की भूमिका निभाएगा और कोरियाई एग्री-टेक समाधान प्रदाताओं के साथ साझेदारी को बढ़ावा देगा। वहीं नोंसान सिटी म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन कोरिया में पीएमसी के रूप में कार्य करते हुए भारतीय उत्पादों एवं तकनीकों को बढ़ावा देगा, द्विपक्षीय व्यापार को सुदृढ़ करेगा और कोरियाई नवाचार व निवेश को भारत की ओर आकर्षित करेगा।

यह महत्वपूर्ण उपलब्धि एएफसी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मशार वीपुरथ द्वारा निभाई गई निर्णायक भूमिका के कारण संभव हो पाई है। उनके दूरदर्शी मार्गदर्शन और नेतृत्व ने संगठन को वैश्विक सहयोग एवं अंतरराष्ट्रीय विकास की दिशा में अग्रसर किया है।
इस अवसर पर दोनों संगठनों के प्रतिनिधियों ने विश्वास व्यक्त किया कि यह साझेदारी कोरियाई तकनीकी दक्षता और भारत की विशाल कृषि एवं ग्रामीण विकास क्षमता को जोड़ते हुए एक पारस्परिक रूप से लाभकारी कृषि विकास मंच तैयार करेगी।
यह सहयोग न केवल भारत-कोरिया संबंधों को और सुदृढ़ करेगा, बल्कि कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में नवीन एवं सतत समाधान लाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।