लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एक्सिस बैंक ने आज ‘पिंक कैपिटल: द स्पेक्ट्रम ऑफ क्वीर मनी’ रिपोर्ट पेश की। यह एक गुणात्मक रिपोर्ट है जो भारत के एलजीबीटीक्यूआईए+ समुदाय के वित्तीय जीवन का पड़ताल करती है। रिपोर्ट के मुताबिक समलैंगिक (क्वीयर) उपभोक्ता ज़रूरी चीज़ों पर खर्च को प्राथमिकता देते हैं। ये उपभोक्ता सबसे अधिक महत्त्व प्रणालीगत पहुंच एवं समानता (34.2%), इसके बाद स्वास्थ्य सेवा एवं सुरक्षा (20%), वित्तीय सुरक्षा एवं भविष्य की स्थिरता (18.6%), भावनात्मक तथा सामाजिक मान्यता (17.3%) और जीवनशैली तथा संस्कृति (10%) को देते हैं। ये खर्च करने के तरीके एक ऐसे समुदाय को दर्शाते हैं। जो अस्तित्व, सम्मान और दीर्घकालिक स्थिरता को प्राथमिकता देता है।
उल्लेखनीय है कि मानसिक स्वास्थ्य सेवा और वृद्धों की देखभाल प्रमुख क्षेत्रों के रूप में उभरे। इसके अलावा अध्ययन में पाया गया कि समलैंगिक उपभोक्ता उन ब्रांडों की ओर तेज़ी से आकर्षित हो रहे हैं जो ठोस, समावेशी समाधान प्रदान करते हैं, जैसे संयुक्त खाते, पेंशन और स्वास्थ्य सेवा लाभ आदि। समावेशी ब्रांडिंग महत्वपूर्ण हैं, लेकिन रोज़मर्रा की प्रक्रिया में समावेश सबसे महत्वपूर्ण है जिससे स्थायी विश्वास बनता है। वित्तीय सुरक्षा और भविष्य की स्थिरता के लिहाज़ से दो प्रमुख बिंदु उभरे।
युवा बैंकों और शैक्षिक संस्थानों पर ज़ोर देते हैं, जिसके आधार पर छात्र ऋण, छात्रवृत्ति और समलैंगिक-केंद्रित बचत या सेवानिवृत्ति उत्पाद तैयार हो सकते हैं, वहीं बुजुर्गों ने सामुदायिक आवास मॉडल और समलैंगिक-समर्थक सेवानिवृत्ति गृह की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
एक्सिस बैंक के एक्ज़िक्युटिव डायरेक्टर, मुनीश शारदा ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में, एक्सिस बैंक ने ‘एमएक्स’ या ट्रांसजेंडर व्यक्तियों द्वारा खोले गए हज़ारों खातों को सेवा प्रदान की है – जो बढ़ते विश्वास, समुदाय के साथ गहन जुड़ाव और विशिष्ट व तेज़ी से सामने आने वाले ग्राहक वर्ग के उदय का प्रमाण है।” एक्सिस बैंक इस प्रगति को आगे बढ़ाते हुए इस रिपोर्ट के ज़रिये एलजीबीटीक्यूआईए+ समुदाय की आर्थिक वास्तविकताओं और आकांक्षाओं को उजागर कर समावेशी बैंकिंग को एक कदम आगे ले जा रहा है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal