Friday , August 15 2025

टेक्नो : स्पार्क गो 5जी हुआ लॉन्च, ये हैं खूबियां

  • जबरदस्त बैटरी और अत्यधिक हल्के वजन के साथ टेक्नो स्पार्क गो 5जी युवाओं के लिए लाया ‘‘डबल अप’’ पॉवर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जनसमूह को नैक्स्ट-जेन टेक्नोलॉजी प्रदान करने वाले ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड, टेक्नो ने स्पार्क गो 5जी लॉन्च किया है। यह एक शक्तिशाली, स्टाईलिश और भरोसेमंद 5जी डिवाईस है, जो भारत की महत्वाकांक्षी डिजिटल पीढ़ी के लिए बनाई गई है। 

छोटे शहरों में ऑनलाईन क्लास लेने वाले विद्यार्थी हों या गलियों में रील बनाने वाले क्रिएटर या फिर नौकरी करने तथा प्रोजेक्ट बनाने वाले प्रोफेशनल, स्पार्क गो 5जी हर किसी को किफायती मूल्य में एक बेहतरीन स्मार्ट डिवाईस प्रदान करता है। 

टेक्नो की ‘डबल अप’ की फिलॉसफी के अनुसार स्पार्क गो 5जी अगली जनरेशन की स्पीड, स्मार्ट एआई और बेहतरीन डिज़ाईन पेश करता है। यह युवा भारत के लिए बहुत किफायती मूल्य में उनकी अपेक्षा से बेहतर डिवाईस लेकर आया है। 5जी कैरियर इंटीग्रेशन और सेगमेंट के पहले 4×4 MIMO के साथ यह अधिकांश एंट्री-लेवल 5जी डिवाईसेज़ के मुकाबले बहुत तेज और स्थिर कनेक्टिविटी प्रदान करता है। 

यह सेगमेंट का पहला 5जी स्मार्टफोन है, जो ‘‘नो नेटवर्क कम्युनिकेशन’’ मोड में काम करता है, ताकि जब आप चाहें, तब डिस्कनेक्ट होना आपके नियंत्रण में हो। टेक्नो मोबाईल का उद्देश्य भारत के हर कोने में मजबूत सिग्नल प्रदान करना है, इसलिए इसकी यह विशेषता बहुत उपयोगी है।

टेक्नो स्पार्क गो 5जी के साथ स्पीड तो केवल शुरुआत है। टेक्नो द्वारा इन-हाउस विकसित किया गया एला एआई असिस्टैंट भारत की अपनी भाषाओं को समझता है। इसलिए हिंदी, बंगाली, तमिल, गुजराती और मराठी में सर्च करना, लिखना, ट्रांसलेट करना और दैनिक इंटरैक्शन करना बहुत आसान हो जाता है। एआई की मदद से हर काम व्यवहारिक, व्यक्तिगत और सामर्थ्यपूर्ण हो जाता है।

टेक्नो स्पार्क गो 5जी में 6,000 एमएएच की जबरदस्त बैटरी दी गई है। इसके बाद भी इसकी मोटाई केवल 7.99 मिमी है। इस शक्तिशाली बैटरी के साथ आने वाला यह भारत का सबसे स्लिम और कम वजन वाला 5जी स्मार्टफोन है। यह IP64 डस्ट एवं वॉटर रज़िस्टैंस के साथ काफी मजबूत है। यह दैनिक उपयोग के लिए बनाया गया है, फिर चाहे बारिश में बाहर निकलना हो या फिर वीकेंड एडवेंचर के लिए जाना हो।

अरिजीत तालपत्र (सीईओ, टेक्नो मोबाईल इंडिया) ने कहा, ‘‘टेक्नो में हमारा मानना है कि टेक्नोलॉजी को हर व्यक्ति तक पहुँचकर उसे सशक्त बनाना चाहिए। स्पार्क गो 5जी के साथ हम किफायती मूल्य में फ्यूचर रेडी फीचर पेश कर रहे हैं, जो भारतीय युवाओं की जरूरतों को पूरा करते हैं। इनमें एडवांस्ड कनेक्टिविटी से लेकर लोकलाईज़्ड एआई और शक्तिशाली परफॉर्मेंस शामिल हैं। यह अगली पीढ़ी के कई बिलियन लोगों के लिए शानदार टेक्नोलॉजी लेकर आ रहा है।’’

स्पार्क गो 5जी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6400 चिपसेट दिया गया है। यह 8जीबी रैम (4जीबी+4जीबी वर्चुअल) और 128 जीबी स्टोरेज के साथ एंड्रॉयड 15 पर आधारित एचआईओएस 15 पर चलता है। इसमें 6.74 इंच के 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ व्यूईंग का स्मूथ और दिलचस्प अनुभव प्राप्त होता है। इसका डिज़ाईन भी प्रीमियम है।

स्पार्क गो 5जी स्काई ब्लू, इंक ब्लैक, टुर्कोईज़ ग्रीन और विरासत से प्रेरित बीकानेर रेड कलर्स में उपलब्ध है। इसके 4जीबी+128जीबी वैरिएंट का मूल्य 9,999 रुपये है, जो 21 अगस्त, 2025 से भारत के रिटेल आउटलेट्स पर मिलना शुरू होगा। 

टेक्नो के साथ सरप्राईज़ भी मिलता है, इसलिए स्पार्क गो 5जी खरीदने वाले ग्राहकों को 1 करोड़ रुपये से अधिक के पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। क्योंकि हर बेहतरीन सफर और ज्यादा अच्छा बन जाता है, जब आपकी जेब में थोड़ा ज्यादा हो।