Friday , August 15 2025

SBI LIFE ने लॉन्च किया ‘एसबीआई लाइफ – स्मार्ट शील्ड प्लस’

बदलती जरूरतों के अनुरूप, भविष्य के लिए तैयार टर्म इंश्योरेंस प्लान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। निजी जीवन बीमा प्रदाताओं में से एक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अपने नवीनतम सुरक्षा प्रोडक्ट – एसबीआई लाइफ – स्मार्ट शील्ड प्लस को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह व्यक्तिगत, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, शुद्ध जोखिम जीवन बीमा उत्पाद है, जिसे आज के उपभोक्ताओं की बदलती सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। भविष्य-उन्मुख दृष्टिकोण के साथ, यह प्लान जीवन के विभिन्न अहम पड़ावों पर बढ़ती जिम्मेदारियों के अनुसार लचीला और स्केलेबल टर्म इंश्योरेंस प्रदान करता है।

एसबीआई लाइफ – स्मार्ट शील्ड प्लस को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि लंबी अवधि के सुरक्षा प्रबंधन को आसान और सार्थक बनाया जा सके। इसमें तीन विकल्प उपलब्ध हैं, लेवल कवर, इंक्रीसिंग कवर और लेवल कवर विद फ्यूचर प्रूफिंग बेनिफिट। जिससे व्यक्ति अपने जीवन कवर को वित्तीय और व्यक्तिगत जरूरतों के अनुरूप समायोजित कर सकते हैं। इंक्रीसिंग कवर बेनिफिट विकल्प के तहत सम एश्योर्ड हर साल 5% (सिंपल रेट) से बढ़ता है, अधिकतम मूल सम एश्योर्ड के 200% तक। लेवल विद फ्यूचर प्रूफिंग बेनिफिट विकल्प में पॉलिसीधारक को शादी, संतान जन्म या घर खरीद जैसे बड़े जीवन-घटनाओं पर बिना अतिरिक्त मेडिकल अंडरराइटिंग के सम एश्योर्ड बढ़ाने की सुविधा मिलती है।

इस पेशकश को वैकल्पिक सुविधाओं द्वारा और भी बेहतर बनाया गया है, जिसमें बेटर हाफ बेनिफिट शामिल है, जिसके तहत जीवन बीमित के निधन के बाद जीवित जीवनसाथी को ₹25 लाख या पॉलिसी प्रारंभ में चुने गए सम एश्योर्ड का 50% (जो कम हो) का अतिरिक्त जीवन कवर मिलता है। इस स्थिति में जीवन बीमित का मृत्यु लाभ भुगतान किया जाता है, आगे का प्रीमियम माफ हो जाता है और जीवनसाथी का कवर शुरू होकर 60 वर्ष की आयु तक जारी रहता है। इसके अलावा, प्रोडक्ट में एसबीआई लाइफ – एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर्स भी हैं, जो आकस्मिक मृत्यु और आंशिक स्थायी विकलांगता को कवर करते हैं, ताकि अप्रत्याशित परिस्थितियों में भी वित्तीय सुरक्षा बनी रहे।