लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दूरसंचार सेवा प्रदाता वी (वोडाफोन आइडिया) ने आज वी ऐप पर व्यापक प्लेटफॉर्म वी फाइनैंस का लॉन्च किया है। जो उपभोक्ताओं के लिए लोन, फिक्स्ड डिपोज़िट एवं क्रेडिट कार्ड सुविधाओं को सुलभ एवं आसान बना देगा। यह वी ऐप पर एक और उपयोगी फीचर हैं, जहां उपभोक्ता पहले से कई सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं जैसे युटिलिटी पेमेंट, मुवीज़ एवं टीवी शोज़, गेमिंग तथा क्विक-कॉमर्स एवं ई-कॉमर्स पर शॉपिंग डिस्काउन्ट आदि।
वी ऐप को जीवनशैली की विभिन्न ज़रूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान बनाने के प्रयास में भरोसेमंद फाइनैंशियल संस्थानों की साझेदारी में वी फाइनैंस का लॉन्च किया गया है। जिसका उद्देश्य पर्सनल लोन, फिक्स्ड डिपोज़िट एवं क्रेडिट कार्ड में सुविधाजनक एवं व्यापक व्यक्तिगत फाइनैंस सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

अवनीश खोसला (सीएमओ, वी) ने कहा, ‘‘वी में हम डिजिटल समाधानों के ज़रिए अपने उपभोक्ताओं के जीवन को आसान बनाना चाहते हैं। वी फाइनैंस के ज़रिए फाइनैंस को सरल, त्वरित एवं सुलभ बनाकर हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उपभोक्ताओं के लिए फाइनैंस सुविधाएं बेहद आसान हो जाएं। भरोसेमंद फाइनैंस संस्थानों के साथ साझेदारी सुनिश्चित करती है कि हमारे उपभोक्ताओं को उनकी ज़रूरत के अनुसार सही प्रोडक्ट मिले। हमारा मानना है कि यह डिजिटल एवं पेपरलैस दृष्टिकोण लाखों भारतीयों के लिए फाइनैंस मैनेजमेन्ट को आसान बना देगा।’
पर्सनल लोनः सरल, त्वरित एवं कोलेटरल रहित
• वी फाइनैंस ने आदित्य बिरला कैपिटल के साथ साझेदारी में उपभोक्ताओं के लिए पर्सनल लोन को सुलभ एवं सुरक्षित बना दिया है।
• उपभोक्ता आकर्षक ब्याज़ दर (10.99 फीसदी सालाना से शुरूआत) पर कम से कम रु 50000 के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
• पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पेपरलैस है, जिससे कम से कम डॉक्यूमेन्ट्स की ज़रूरत होती है, और केवायसी भी आसान होता है। ऐसे में उपभोक्ताओं को उनकी ज़रूरत के अनुसार जल्द से जल्द लोन मिल जाता है।
फिक्स्ड डिपोज़िटः ज़ीरो पेपरवर्क, तुरंत बुकिंग
• फिनटेक स्टार्ट-अप अपस्विंग फाइनैंशियल टेक्नोलॉजीज़ के साथ साझेदारी में वी फाइनैंस उंचे ब्याज़ पर फिक्स्ड डिपोज़िट के विकल्प लेकर आता है।
• उपभोक्ता केवल रु 1000 जैसी कम राशि को भी निवेश कर सकते हैं और 8.4 फीसदी तक का ब्याज़ पा सकते हैं। ऐसे में यह शॉर्ट-टर्म एवं लॉन्ग-टर्म के लिए सम्पत्ति बनाने का अच्छा तरीका है।
• एफडी को डिपोज़िट इंश्योरेन्स एवं क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (आरबीआई की पूर्ण स्वामित्व की सब्सिडरी) के तहत कवर किया जाता है। (प्रति बैंक रु 5 लाख तक)
क्रेडिट कार्डः विभिन्न विकल्प
• क्रेडिलियो के साथ साझेदारी में वी फाइनैंस उपभोक्ताओं के लिए एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी जैसे बैंकों के क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना आसान बनाता है।
• इस प्लेटफॉर्म पर एफडी-आधारित क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन किया जा सकता है, इस तरह वे उपभोक्ता भी आसानी से क्रेडिट कार्ड ले कर अपना क्रेडिट प्रोफाइल बना सकते हैं, जिनकी पहली से कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है।
• उपभोक्ता पेपरवर्क के बिना आसानी से क्रेडिट कार्ड पा सकते हैं और कैशबैक, डिस्काउन्ट, रिवॉर्ड पॉइन्ट्स एवं ईएमआई के विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं।
वी फाइनैंस अब वी ऐप पर लाईव हो चुका है और देश भर के सभी उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित, आसान एवं समेकित अनुभव लेकर आया है। उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से वी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal