लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फ़ीनिक्स पलासियो में “क्रॉसवर्ड बुक-अ-थॉन” नाम से चल रहे खास आयोजन का रविवार को समापन हो गया। इसमें न सिर्फ किताबों पर ज़बरदस्त छूट मिली, बल्कि इसमें ऑथर्स से मुलाकात, बच्चों के लिए क्रिएटिव एक्टिविटीज़, गेम्स, गिवअवे और फन ज़ोन भी शामिल थे।

बुक-अ-थॉन के तहत फ़ीनिक्स शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान किताबों पर मिली 70% तक की छूट ने लोगों को अपनी ड्रीम लाइब्रेरी बनाने का शानदार मौका दिया। ये आयोजन हर उम्र के पाठकों के लिए कुछ ख़ास लेकर आया था, जिसमें ओपन माइक जैसे इंटरेक्टिव सेशन, सेल्फी कॉर्नर और बच्चों के लिए खूब सारी मस्ती शामिल थे। इसके साथ ही मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम में लेखक मनीष शुक्ला उपस्थित थे। इतना ही नहीं बुक लॉन्च के अवसर पर पाठकों को बालेंदु द्विवेदी, यतींद्र मिश्रा और सुधीर मिश्रा जैसे लेखकों के अनुभव जानने का मौका भी मिला।

फ़ीनिक्स मिल्स के रीटेल डायरेक्टर (नॉर्थ) संजीव सरीन ने इस अवसर पर कहा, “बुक-अ-थॉन केवल किताबों की बिक्री तक सीमित नहीं था, यह रीडिंग कल्चर को सेलिब्रेट करने का हमारा प्रयास था। लोगों ने यहां न केवल किताबें ख़रीदें, बल्कि उनके साथ जुड़ी कहानियों को महसूस किया, नए लेखकों से जुड़ें और पढ़ने की आदत को एंजॉय किया।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal