Friday , August 1 2025

फिक्की फ्लो : प्रदर्शनी ‘अनंतम’ में रही हस्त निर्मित पारंपरिक परिधानों की धूम

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने गोमती नगर स्थित होटल हयात रीजेंसी में आयोजित लाइफस्टाइल और होम डेकोर प्रदर्शनी अनंतम के तीसरे संस्करण का आयोजन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन महापौर सुषमा खर्कवाल और फिक्की फ्लो की राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूजा गर्ग ने किया। 

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि फिक्की फ्लो द्वारा आयोजित प्रदर्शनी अनंतम में फैशन, आभूषण, स्वास्थ्य, गृह सज्जा और जीवनशैली से जुड़ी महिलाओं द्वारा संचालित ब्रांडों का प्रदर्शन किया गया। जिससे महिला उद्यमियों को अपने प्रोडक्ट्स के प्रदर्शन करने का एक शानदार मंच मिला है। इस तरह के आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन वंदिता अग्रवाल ने बताया कि अनंतम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छोटे घरेलू व्यवसायों, विशेषकर महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों और बेहतरीन शिल्प कौशल पर आधारित टिकाऊ फैशन को बढ़ावा देना है। अनंतम में पारंपरिक बुनाई, पश्चिमी परिधान, गृह सज्जा, सुंदर राखियाँ सहित 50 से अधिक डिजाइनरों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में देश भर से आये कई बड़े ब्रांडों के अलावा नए ब्रांडों ने बड़ी संख्या में खरीदारों को आकर्षित किया।

मुंबई, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जयपुर, कोटा, लखनऊ और बनारस सहित विभिन्न भारतीय डिजाइनरों और बुनकरों के 50 स्टॉल के साथ प्रदर्शनी हॉल में विभिन्न प्रकार की पेशकशें प्रदर्शित की गईं। जिसमें परिधान, आभूषण और नेल आर्ट और स्किन केयर और इत्र शामिल थे। लोगों ने आगामी त्यौहारी सीजन के लिए दिल खोलकर खरीदारी की। 

इस अवसर पर चैप्टर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिमरन साहनी, स्वाति मोहन, स्मृति गर्ग, वनिता यादव, पूर्व अध्यक्ष अंजू नारायण, विभा अग्रवाल, आरुषि टंडन और स्वाति वर्मा तथा फ्लो के सदस्यों की उपस्थिति ने लखनऊ चैप्टर के लिए इसे विशेष क्षण बना दिया। प्रदर्शनी की अध्यक्षता शमा गुप्ता और मिताली ओसवाल ने की। इस अवसर पर समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर हलवासिया विशेष रूप से मौजूद थे।