लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्वतीय महापरिषद उप्र, लखनऊ के तत्वावधान में केंद्रीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर पर्वतीय महापरिषद भवन, गोमती नगर विस्तार में सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भण्डारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि महापौर सुषमा खर्कवाल उपस्थिति रही। अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी ने रक्षामंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाऐं देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने भी उनके स्वस्थ एवं सफल जीवन की कामना की।

इस अवसर पर पर्वतीय महापरिषद के मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक केएन चंदोला, प्रो. आरसी पन्त, उपाध्यक्ष केएन पाण्डेय, बिशन दत्त जोशी, सुमन रावत, जीडी भट्ट, रमेश उपाध्याय, केएन पाठक, शंकर पाण्डेय, गोविन्द सिंह बोरा, आनन्द सिंह कपकोटी, चित्रा काण्डपाल, राधिका बोरा, हरीश काण्डपाल, पीसी पन्त, सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal