लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने अपनी 24×7 इमरजेंसी और ट्रॉमा सेवाओं को लगातार नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है। तेज़ रिस्पॉन्स, सटीक इलाज और संवेदनशील अप्रोच के लिए पहचान बनाने वाला मैक्स हॉस्पिटल, गंभीर और जीवनरक्षक इलाज के लिए शहर के सबसे भरोसेमंद चिकित्सा संस्थानों में गिना जाता है।
अस्पताल का इमरजेंसी विभाग हर स्तर के ट्रॉमा मामलों को संभालने में सक्षम है। हल्की चोटों से लेकर गंभीर आपात स्थितियों तक (लेवल 1 से 5 तक)। यहां हर मरीज को उसकी स्थिति की गंभीरता के अनुसार तुरंत और उपयुक्त इलाज मिलता है।

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ में इमरजेंसी मेडिसिन के इंचार्ज डॉ. सौरभ कुमार सिंह बताते हैं, “इमरजेंसी में देरी का मतलब खतरा होता है, इसलिए हमने सबसे जटिल ट्रॉमा मामलों को संभालने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम तैयार की है। हमारे पास 9 बेड वाला एक डेडीकेटेड इमरजेंसी आईसीयू है, जिसे ‘न्यूरो और हार्ट कमांड सेंटर’ के तौर पर तैयार किया गया है। यहाँ दिल का दौरा, स्ट्रोक और बच्चों की इमरजेंसी जैसे संवेदनशील मामलों को तुरंत सँभालने की व्यवस्था है। इसके साथ ही बर्न केसेज़ और संक्रामक बीमारियों के लिए अलग आइसोलेशन रूम भी मौजूद हैं। हमारी टीम न सिर्फ़ तेज़ी से काम करती है, बल्कि हर मरीज़ को समझदारी और संवेदनशीलता से संभालती है। इलाज के दौरान हर मिनट कीमती होता है। हमारा पूरा ध्यान उस वक्त सबसे बेहतर इलाज देने पर होता है जब मरीज़ को इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है।”
उन्होंने कहा कि, “सिर्फ अस्पताल में ही नहीं बल्कि मैक्स की एम्बुलेंस सेवा भी आईसीयू स्तर की सुविधा से लैस है। मैक्स एम्बुलेंस में वेंटिलेटर, कार्डियक मॉनिटर, डिफिब्रिलेटर और जीपीएस ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं होती हैं। इलाज एम्बुलेंस में शुरू हो जाता है और अस्पताल तक आने में एक पल की भी देरी नहीं होती। इमरजेंसी रेस्पॉन्स और पेंशट केयर के लिए हमारे पास अत्याधुनिक तकनीक से लैस 5G एम्बुलेंस है, जो कि मुश्किल समय में मरीज की जीवनरक्षा में महत्वपूर्ण है।“

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी के चेयरमैन, डॉ. नकुल सिन्हा ने कहा कि, “हार्ट अटैक जैसी इमरजेंसी में जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर एक-एक सेकंड का होता है। हमारा हार्ट कमांड सेंटर इसी सोच के साथ बनाया गया है ताकि सबसे मुश्किल हालात में भी सही वक्त पर सही इलाज मिल सके। हमारे लिए सबसे ज़रूरी बात यही है कि ज़रूरत के समय मरीज़ को उच्चतम स्तर की देखभाल दी जाए।”

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में चेयरमैन और चीफ न्यूरोसर्जन, डॉ. मज़हर हुसैन बताते हैं, “न्यूरोलॉजिकल इमरजेंसी जैसे ब्रेन स्ट्रोक, सिर की चोट और रीढ़ की हड्डी में ट्रॉमा में जल्दी जांच और इलाज ज़रूरी होता है, ताकि गंभीर नुकसान या जान का खतरा टाला जा सके। ‘न्यूरो कमांड सेंटर’ और उसमें मौजूद मल्टीडिसिप्लिनरी विशेषज्ञों की टीम की मदद से हम समय रहते जीवनरक्षक इलाज शुरू कर सकते हैं।“
अस्पताल में रीयल-टाइम मॉनिटरिंग, पोर्टेबल इमेजिंग, एआई आधारित जाँचें और प्वाइंट-ऑफ-केयर टेस्टिंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है। इससे न सिर्फ़ फैसला लेना आसान होता है, बल्कि इलाज भी बिना देरी के शुरू हो पाता है। मैक्स हॉस्पिटल को एनएबीएच और एनएबीएल से मान्यता प्राप्त है, जो इलाज की गुणवत्ता और मरीज़ सुरक्षा की गारंटी है।
मैक्स हॉस्पिटल की इमरजेंसी टीम को समय-समय पर देश और विदेश के विशेषज्ञों से प्रशिक्षण दिलाया जाता है। हाल ही में वॉशिंगटन डीसी से आए एक सीनियर ट्रॉमा एक्सपर्ट ने अस्पताल की तैयारियों का आकलन किया और टीम को जटिल मामलों की रीयल-टाइम ट्रेनिंग दी।