बलरामपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री अग्रसेन सेवा समिति, पचपेड़वा द्वारा गुरुवार को वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन श्री राम जानकी मंदिर में किया गया।शिविर के आयोजक आशीष अग्रवाल ने बताया कि कुल 41 लोगों ने रक्तदान करने के लिए अपना नाम लिखाया था जिसके सापेक्ष में 32 लोग उपस्थित हुए और कुल 24 लोगों ने रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त किया। 8 लोग विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान से वंचित रह गए।

शिविर का उद्घाटन गैंसड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा ने किया। शिविर के आयोजन में सँयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर के ब्लड बैंक की टीम से डॉ. सत्य प्रकाश विश्वकर्मा, काउंसलर हिमांशु तिवारी, लैब टेक्नीशियन सोनम तिवारी एवं ऋषि मिश्रा का सहयोग रहा। रक्तदानियों में आशीष, रेनू, प्रिया, श्रष्टि, विपिन, अनीस, यशवंत, मोनू, राहुल, बंटी, शबनम, सुनील, सुरेंद्र, अमित, शुभम सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal