Tuesday , July 1 2025

एशियन पेंट्स ने लॉन्च किया ‘सोचा भी नहीं होगा’

डिजाइन की अप्रत्याशित संभावनाओं की तलाश में कॉर्पोरेट फिल्म्स

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत में घर की सौंदर्यात्मक सजावट का अग्रणी नाम, एशियन पेंट्स ने अपनी नवीनतम कॉर्पोरेट फिल्म ‘सोचा भी नहीं होगा’ लॉन्च की है। जो एक सुंदर घर की डिजाइनिंग के दौरान आने वाली रचनात्मकता और संभावनाओं को प्रदर्शित करती है। यह वीडियो सीरीज़ रंगों, सजावट और घर में बदलाव के विचारों को एक नया नजरिया देती है।

वीडियो में एक युवा पति-पत्नी की साधारण लेकिन प्रभावशाली कहानी दिखाई गई है, जो अपने घर को नया रुप देने की प्रक्रिया को देख रहे है। 

हाल ही में लॉन्च किए गए एशियन पेंट्स ऐप की मदद से यह प्रक्रिया न केवल आसान और आनंददायक बन जाती है, बल्कि नए और अप्रत्याशित विचारों से भी भरपूर होती है। वीडियो सीरीज़ में दिखाया गया है कि एशियन पेंट्स तब घर के मालिकों को हर कदम पर सहायता देता है, और हाइपर-पर्सनलाइज्ड समाधान देते हुए भरोसेमंद सहयोगी बनता है, जब वे असमंजस में होते हैं। 

यह ब्रांड के विजन पर आधारित है कि घर पर विज़िट, ऑनलाइन सपोर्ट या स्टोर में विशेषज्ञ की सलाह से लोगों के जीवन में आनंद लाया जाए, ताकि प्रत्येक घर अपनी अनूठी कहानी बता सके।

चार-भागों वाली इस वीडियो सीरीज़ में आसान और प्रभावी होम इम्प्रूवमेंट सॉल्यूशन्स पेश किए गए हैं।

एक फिल्म में पत्नी अपने घर में सब्यसाची स्टाइल डिजाइन से सजाने का सपना देखती है। जब एशियन पेंट्स के कलर विशेषज्ञ उन्हें ‘सव्यसाची फॉर निलया’ कलेक्शन दिखाते हैं, तो पति हैरानी में ‘सब्या?’ कहकर पूछते हैं। इस पर कलर विशेषज्ञ मज़ेदार अंदाज में जवाब देता है, ‘साची।’

“एक वीडियो उन घर मालिकों के लिए है जो स्टाइलिश डिज़ाइन और ग्लोबल लुक पसंद करते हैं। पत्नी रोयाल प्ले वॉल टेक्सचर की सहायता से अपने पति की पसंदीदा  जगह इटली की थीम घर में लाना चाहती है। कलर विशेषज्ञ उन्हें रोयाल प्ले कैटलॉग दिखाता है, तो पति हैरान हो जाता है और मुस्कुराते हुए कहता है, ‘सोचा भी नहीं होगा।”

पहली फिल्म में पत्नी दीवार के लिए नये रंग के बारे में सोचती हैं, लेकिन पति कलर विद एशियन पेंट्स एप ऐप के माध्यम से सही विकल्प सुझाता हैं। ऐप रियल‑टाइम प्रीव्यू दिखाता है कि चुना गया रंग उनकी दीवारों पर कैसा नज़र आएगा, जिससे आत्मविश्वास के साथ निर्णय लेना आसान हो जाता है। आज के ग्राहक ऐसे रंग संयोजन तलाशते हैं जो उनकी उसकी पर्सनालिटी से मेल खाएं। 

दूसरी फिल्म में पति-पत्नी एशियन पेंट्स के व्हाट्सएप चैटबॉट और स्टोर में मौजूद कलर विशेषज्ञ से सहायता लेते है, जो उनकी पसंद और घर की आवश्यकता ध्यान में रखते हुए उपयुक्त लुक चुनने में मदद हैं।

कॉर्पोरेट डिजिटल सीरीज़ के बारे में बात करते हुए, एशियन पेंट्स के एमडी और सीईओ अमित सिंगले ने कहा, “आठ दशकों से अधिक के सफर में, हमने निरंतर खुद को बेहतर बनाया है और नए विचारों के साथ लोगों के घरों के भरोसेमंद साथी बने हुए हैं। ‘सोचा भी नहीं होगा’ के साथ, हम पेंटिंग के कार्यात्मक पहलुओं से परे जाकर लोगों में कल्पनाशीलता को जगा रहे है। यह सीरीज़ सभी को प्रेरित करती है कि वे अपने घर को आत्म-अभिव्यक्ति के मंच के रूप में देखें। जहां रंग, बनावट और डिज़ाइन रोमांचक तरीकों से एक साथ आते हैं।

‘हर घर कुछ कहता है’ के विश्वास के साथ, हम लोगों को ऐसे घर बनाने में सहायता करना चाहते हैं जो उनकी व्यक्तिगत पहचान को दर्शाएं और एक अनूठी कहानी सुनाएं। इसके साथ ही, हम सभी को इस खूबसूरत बदलाव की यात्रा में हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं।”