Monday , September 29 2025

तकनीकी विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार वुप्पला होंगे ऑरिगो के नए वाइस प्रेसिडेंट- एआई लैब्स

बैंगलोर (एजेंसी/टेलीस्कोप टुडे)। कैपिटल प्लानिंग और कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर प्रदाता कंपनी ऑरिगो सॉफ्टवेयर ने आज घोषणा की कि डॉ. सुनील कुमार वुप्पला को कंपनी के एआई लैब्स का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। बेंगलुरु से संबंध रखने वाले डॉ. वुप्पला, ऑरिगो की वैश्विक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) रणनीति तथा अनुसंधान एवं विकास पहलों का नेतृत्व करेंगे।

ऑरिगो सॉफ्टवेयर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट- इंजीनियरिंग, मनीष शर्मा ने कहा, “डॉ. सुनील वुप्पला का ऑरिगो एआई लैब्स के प्रमुख के रूप में शामिल होना हमारे उस लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिसमें हम हर प्रोडक्ट को एआई के अनुसार स्थापित करना चाहते हैं। एआई/एमएल, एजेंटिक आर्किटेक्चर और डेटा साइंस में उनका विश्वस्तरीय अनुभव, रिसर्च को जिम्मेदार और भरोसेमंद एंटरप्राइज समाधानों में बदलने की क्षमता के साथ आता है। उनके नेतृत्व में हम अपने AI-First SAAS रोडमैप को और तेज़ी से आगे बढ़ाएंगे, जिससे ग्राहकों को अभूतपूर्व मूल्य प्राप्त होगा।”

डॉ. सुनील कुमार वुप्पला को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, एनालिटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और ऑटोमेशन में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अब तक चार एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म विकसित किए हैं और 30 से अधिक वैश्विक कंपनियों के साथ 100 से अधिक एआई उपयोग मामलों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है। उनके नाम 40 से अधिक पेटेंट हैं, जिनमें छह पेटेंट अमेरिका में स्वीकृत हैं। वे 35 से अधिक तकनीकी शोधपत्र लिख चुके हैं और 100 से अधिक अकादमिक और इंडस्ट्री प्लेटफॉर्म्स पर लैक्चर दे चुके हैं।

अपनी नई भूमिका में, डॉ. वुप्पला ऑरिगो की एआई लैब्स के विकास और विस्तार का नेतृत्व करेंगे और कंपनी के प्रमुख एआई समाधान, ऑरिगो ल्यूमिना, को आगे बढ़ाएंगे। उनकी जिम्मेदारियों में कंपनी के प्रमुख प्लेटफॉर्म- Masterworks, में विश्वसनीय, सुरक्षित और स्केलेबल एआई का एकीकरण शामिल है, साथ ही दुनिया भर में इंफ्रास्ट्रक्चर और फैसिलिटी के लिए कैपिटल प्लानिंग और कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में एआई अपनाने को बढ़ावा देना भी शामिल है।

डॉ. वुप्पला ने अपनी नियुक्ति पर कहा, “ऑरिगो एंटरप्राइज AIaaS का भविष्य बना रहा है और एक ऐसी टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है जो वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए जुनून के साथ कार्य कर रही है। इनोवेशन और ग्राहक-केंद्रितता की कंपनी की नीति एआई के क्षेत्र में नई संभावनाओं को तलाशने का बेहतर वातावरण प्रदान करती है।”

ऑरिगो से जुड़ने से पहले, डॉ. वुप्पला एरिक्सन के ग्लोबल एआई एक्सेलेरेटर (GAIA) में डायरेक्टर, डेटा साइंस के रूप में कार्यरत थे, जहां उन्होंने टेलीकॉम, सिक्योरिटी और विजुअल इंटेलिजेंस डोमेन में प्रोडक्शन-ग्रेड एआई मॉडल विकसित करने के लिए क्रॉस-फंक्शनल टीमों का नेतृत्व किया। इससे पहले उन्होंने फिलिप्स रिसर्च, इंफोसिस आरएंडडी और ओरेकल में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया, जहां उन्होंने हेल्थकेयर, टेलीकॉम, ऊर्जा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में एंटरप्राइज एप्लिकेशन व अनुसंधान में अपना योगदान दिया।

डॉ. वुप्पला ने आईआईटी रूड़की (एम.टेक), IIIT बैंगलोर (पीएचडी), आईआईएम अहमदाबाद (एसएमपी) और एनएलएसआईयू बेंगलुरु (एमबीएल) से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। वे एक प्रेरित शिक्षक और इंडस्ट्री वॉलंटियर हैं, जो IIIT-बैंगलोर और ग्रेट लर्निंग जैसे संस्थानों में पढ़ाते हैं और IEEE कंप्यूटर सोसाइटी बेंगलुरु चैप्टर के चेयर के रूप में भी कार्यरत हैं।