एक्सिस बैंक ने अंतरा सीनियर केयर के साथ की साझेदारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एक्सिस बैंक ने भारत में वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल से जुड़े एकमात्र एकीकृत परितंत्र और मैक्स इंडिया लिमिटेड की पूर्ण मालिकी वाली सहायक कंपनी, अंतरा सीनियर केयर के साथ गठजोड़ किया है। ताकि भारत की बुजुर्ग आबादी के स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके।

इस साझेदारी के ज़रिये, अंतरा अपने विभिन्न किस्म के उत्पाद और सेवाओं की पेशकश करेगा, जिसमें केयर होम्स, केयर एट होम और अपने विशिष्ट मार्केटप्लेस एजीज़ी तक पहुंच शामिल होगी। एजीज़ी एक विशिष्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटप्लेस है, जिसमें पुरानी बीमारियों के प्रबंधन का समर्थन करने के लिए विशिष्ट उत्पाद और समाधान शामिल हैं।

ये सेवाएं एक्सिस बैंक के सिल्वर लाइनिंग्स प्रोग्राम के 20 लाख से अधिक ग्राहकों को उपलब्ध होंगी, जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के ग्राहकों की विविध वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से तैयार की गई पहल है। एक्सिस बैंक का सिल्वर लाइनिंग्स प्रोग्राम, एक विशेष कार्यक्रम है जो वरिष्ठ नागरिकों को उनकी यात्रा, स्वास्थ्य और जीवनशैली की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर बैंकिंग समाधान और क्यूरेटेड लाभ प्रदान कर उनका समर्थन करता है।

एक्सिस बैंक के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, मुनीश शारदा ने इस साझेदारी के बारे में कहा, “हमें अंतरा सीनियर केयर के साथ साझेदारी कर खुशी हो रही है, जो हमारी तरह अपने देश के वरिष्ठ नागरिकों को उनके सुनहरे दौर में बेहतरीन अनुभव प्रदान करने पर केंद्रित है। यह साझेदारी बैंक को वित्तीय समाधानों से परे अपने ग्राहकों की सेवा करने और देखभाल और सहायता के मामले में उन्हें और भी बहुत कुछ प्रदान करने में सक्षम बनाएगी। इस सहयोग के ज़रिये, हमारा लक्ष्य बुजुर्गों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए समग्र दृष्टिकोण प्रदान करना है और वह भी यह सुनिश्चित करते हुए कि उन्हें व्यक्तिगत बैंकिंग से लेकर भरोसेमंद घरेलू देखभाल सेवाओं तक व्यापक परितंत्र तक पहुंच मिले।”