लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एसोशिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्ज इन इंडिया (एएमएफआई) ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के संरक्षण में रविवार को भारत निवेश रन का भव्य शुभारंभ किया। इस अनूठी पहल का उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य और वित्तीय साक्षरता के महत्व को एक साथ उजागर करना था। आयोजन में लखनऊवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में अपनी जागरूकता का परिचय दिया।
भारत निवेश रन अब एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। जो मेट्रो शहरों से बाहर निकलकर भारत के कोने-कोने में म्यूचुअल फंड निवेश और जिम्मेदार वित्तीय योजना का संदेश फैला रहा है। इससे पूर्व यह दौड़ चंडीगढ़, बेलगावी, जोधपुर, जमशेदपुर और विशाखापत्तनम में सफलतापूर्वक आयोजित हो चुकी है। लखनऊ संस्करण में शहर के विभिन्न तबकों के नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, सभी एक समान उद्देश्य के साथ एक सेहतमंद और वित्तीय रूप से जागरूक जीवन की ओर कदम बढ़ाना।
इस दौड़ का संयुक्त शुभारंभ एएमएफआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकट चलासानी, सेबी के मुख्य महाप्रबंधक नवीन शर्मा तथा एएमएफआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं निवेशक शिक्षा) पुनीत धरमसी ने किया।

1750 + प्रतिभागियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। इस जबरदस्त भागीदारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब लोग न केवल अपने शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं, बल्कि अपनी वित्तीय भलाई को लेकर भी गंभीर हो गए हैं।
इस अवसर पर एएमएफआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकट चलासानी ने कहा, “भारत निवेश रन एएमएफआई की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके अंतर्गत हम देशभर के निवेशकों को सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं। विशेष रूप से उन छोटे शहरों में, जहां वित्तीय शिक्षा की पहुँच अभी भी सीमित है। हमारा उद्देश्य वित्तीय योजना को अच्छे स्वास्थ्य के समान अनिवार्य बनाना है। हम सेबी के सहयोग से इस प्रयास को आगे बढ़ाते रहेंगे और एक वित्तीय रूप से सशक्त तथा जागरूक भारत के निर्माण में योगदान देंगे। हमारा विश्वास है कि जागरूक निवेशक एक सशक्त राष्ट्र का आधार हैं।”