Saturday , April 26 2025

एयरटेल ने अंतरराष्ट्रीय रोमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए प्लान्स किए लॉन्च

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारती एयरटेल ने अपने अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पोर्टफोलियो में नए प्लान्स की घोषणा की है, जो ग्राहकों के लिए सरल, किफायती और पूरी तरह से सुविधाजनक अनुभव प्रदान करेंगे। कंपनी ने भारत की पहली अनलिमिटेड इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स लॉन्च किए हैं, जो 189 देशों में अनलिमिटेड डेटा प्रदान करते हैं।

इसके अतिरिक्त, एयरटेल ने लंबे समय तक विदेश में रहने वाले एनआरआई समुदाय के लिए रु 4000 का एक अनूठा रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसकी वैधता एक साल की है। इस प्लान में 5 जीबी डेटा और 100 वॉयस मिनट दिए जाते हैं, जो विदेश में उपयोग के लिए उपलब्ध है। जबकि भारत में ग्राहक इसी प्लान का उपयोग करते हुए 1.5जीबी डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉल का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह प्लान ग्राहकों को 189 देशों में कहीं भी सुविधाजनक कनेक्टिविटी अनुभव प्रदान करता है और भारत में उसी नंबर का उपयोग करते हुए बिना अलग से रिचार्ज किए हुए सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा देता है।

सिद्धार्थ शर्मा, डायरेक्टर (मार्केटिंग) और सीईओ – कनेक्टेड होम्स, भारती एयरटेल ने कहा, “एयरटेल में, हम अपने ग्राहकों के जीवन को सरल बनाने और उन्हें अधिक मूल्य एवं सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने अपने इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स को बहुत ही सरल बना दिया है, जो वास्तव में हमारे ग्राहकों के अनुभव को पूरी तरह से बदल देंगे और उन्हें दुनिया भर में घूमते हुए बिना किसी परेशानी के डेटा और वॉयस का स्वतंत्रता से उपयोग करने की आज़ादी देंगे। हम अपने ग्राहकों को लगातार ऐसे समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो उनकी लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करें।”

ग्राहक इन योजनाओं के साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय रोमिंग लाभ का भी आनंद लेते रहेंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी, विदेश में लैंडिंग के बाद सेवाओं का ऑटो एक्टिवेशन, 24×7 कस्टमर सपोर्ट।
  • 189 देशों की यात्रा के लिए एक ही प्लान। अब यह चिंता नहीं करनी होगी कि कौन सा जोन या पैक चुनें। विभिन्न देशों या ट्रांजिट एयरपोर्ट्स के लिए अलग-अलग पैक लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • बार-बार यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए ऑटो रिन्यूअल की सुविधा। यह बार-बार पैक खरीदने की आवश्यकता को समाप्त करेगा और यात्रा को परेशानी-मुक्त बनाएगा।
  • किफायती पैक: ये अधिकांश देशों के लोकल सिम कार्ड्स से भी सस्ते होंगे और इनसे लोकल सिम कार्ड्स प्राप्त करने में होने वाली परेशानी और खर्च दोनों से छुटकारा मिलेगा, जिससे विश्व भ्रमण करने वाले यात्रियों को कनेक्टेड रहने के लिए एक सरल समाधान मिलेगा।
  • सभी नियंत्रण ग्राहक के हाथों में होंगे: ग्राहक अपने अंतरराष्ट्रीय रोमिंग की पूरी जरूरतों को एयरटेल थैंक्स ऐप पर मैनेज कर सकेंगे, जिसमें उपयोग, बिलिंग राशि और डेटा या मिनट्स आवश्यकता के अनुसार बढ़ाने की सुविधा मिलेगी।