लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। निराला नगर स्थित सरस्वती कुंज में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की एक दिवसीय वेबसाइट कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला का उद्घाटन क्षेत्रीय मंत्री डॉ. सौरभ मालवीय एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद द्वारा किया गया। वेबसाइट कार्यशाला में प्रदेश के 49 जिलों के चार प्रांतों से कुल 30 कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
कार्यशाला में आईटी एक्सपर्ट चंद्रभूषण एवं लखनऊ विश्वविद्यालय की डॉ. किरण दंडवाल ने वेबसाइट एवं एआई का प्रयोग कैसे हो, इस पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण तीन सत्रों में आयोजित किया गया। समापन सत्र में क्षेत्रीय मंत्री डॉ. सौरभ मालवीय ने मीडिया के संगठनात्मक वृत्त एवं समाचार लेखन व संपादन का विशेष प्रशिक्षण दिया।

समापन अवसर पर अपना पाथेय प्रदान करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र ने कहा कि समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हमें भी आधुनिक तकनीकों से जुड़ना होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपने विद्या भारती के सभी विद्यालय वेबसाइट एवं सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म जुड़ेंगे। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अष्ट बिंदु योजना के अनुसार कार्य करने की अपील की। कार्यशाला का संचालन क्षेत्रीय प्रचार संयोजक डॉ. योगेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख जगदीश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal