लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजधानी की उत्तरी सीट से विधायक डा. नीरज बोरा ने मंगलवार को अलीगंज क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय चांदगंज में स्थापित स्मार्ट बोर्ड से पढ़ाई शुरु करायी।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नयी तकनीकी का प्रयोग किये जाने को समय की मांग बताते हुए डा. बोरा ने कहा कि यूपी में राज्य सरकार प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प कराने को कृत संकल्पित है। उन्होंने विद्यालय के बच्चों से संवाद किया तथा स्मार्ट बोर्ड पर जय श्रीराम लिखकर पढ़ाई की औपचारिक शुरुआत करायी।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रमन निगम, शैलेन्द्र मौर्य, पार्षद पृथ्वी गुप्ता, राघव राम तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि सुदर्शन कटियार, जसपाल सिंह, जयभगवान अग्रवाल, ओम सिंह, प्रधानाचार्य रेखा यादव, मनीष सिंह, शिवम सोनकर सहित अन्य मौजूद रहे।
वहीं विधायक डा. नीरज बोरा ने हुसैनाबाद वार्ड अंर्तगत पीर बुखारा में मुख्य मार्ग पेट्रोल पंप के बगल से विशाल गुप्ता के घर की ओर जाने वाली सड़क के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। इस अवसर राहुल राज रस्तोगी, मण्डल अध्यक्ष दया पाण्डेय, विशाल गुप्ता, सुशील तिवारी, ऋषि कपूर, लखन मौर्य, सियाराम वर्मा, संदीप केसरवानी, रमेश चंद्र, संतोषी कश्यप, ममता सिंह आदि की उपस्थिति रही।