Friday , December 27 2024

केसरी संघ ने कन्याओं के एनपीएस बैंक खाते खुलवाने के लिए दी आर्थिक सहायता

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नवरात्रि के पावन दिनों में केसरी संघ ने अपने नि:शुल्क सहायता कार्यक्रम के तहत इन्दिरा नगर क्षेत्र के मुंशी पुरवा गांव की छोटी-छोटी 9 कन्याओं के उज्जवल भविष्य के लिए उनके एनपीएस बैंक खाते खुलवाने व धनराशि जमा करने के उद्देश्य से उनके अभिभावकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई।

केसरी संघ के मुख्य सदस्य एवं लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री हिमांशु भट्ट एवं सौरभ दुबे ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि पुलिस अधिकारी मनमीत शाह का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि मनमीत शाह ने कार्यक्रम में अपने माता पिता के साथ पहुंचीं सभी कन्याओं को चेक एवं चॉकलेट के डिब्बे भेंट कर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

हिमांशु भट्ट सहित केसरी संघ के सभी सदस्यों सौरभ दूबे, शैलेंद्र राय, जागृति राय, सूर्य प्रताप श्रीवास्तव, वैभव तिवारी व अन्य उपस्थित लोगों ने भी कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किए।