Sunday , November 24 2024

राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज की छात्राओं ने नेशनल स्पेस डे में किया प्रतिभाग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज की विज्ञान संकाय की 59 छात्राएं नेशनल स्पेस डे कार्यक्रम में शामिल हुईं। प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी के निर्देशन एवं भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ) शरद कुमार वैश्य के नेतृत्व में छात्राओं के साथ विज्ञान संकाय के प्राध्यापक प्रोफेसर कंचन लता, डॉ. पारुल मिश्रा एवं डॉ. राहुल पटेल भी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय में इसरो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डा. बीएन रामकृष्ण, (डायरेक्टर इसट्रैक, इसरो) ने इसरो की स्थापना, चंद्रयान मिशन एवं इसरो द्वारा किए जा रहे अनुसंधान के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।

इस कार्यक्रम इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा नासा, इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार, थर्मल इंफ्रारेड इमेजिंग सैटेलाइट फॉर हायर रेजोल्यूशन नेचुरल रिसोर्स एसेसमेंट, स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट एवं गगनयान इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिससे छात्राओं का ज्ञानवर्धन हुआ।

इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं की टीम ने प्रतिभाग किया। छात्रा वैष्णवी सिंह एवं प्राजंलि गुप्ता ने प्रश्नों के सही उत्तर दिए। छात्राओं द्वारा उक्त स्थल पर आयोजित की गई इसरो स्पेस प्रदर्शनी का भी अवलोकन कर अपना ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक मंडल द्वारा प्रोफेसर (डॉ) शरद कुमार वैश्य को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।